छत्तीसगढ़ में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
Advertisement

छत्तीसगढ़ में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

 छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज दोपहर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.  प्रदेश के 17 जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है.

फाइल फोटो

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज दोपहर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.  प्रदेश के 17 जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. 30-40 किलोमीटर प्रति घन्टा के रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कबीरधाम समेत 17 जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है. विभाग के मुताबिक, किसानों को फसलों पर ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: 4 घंटे से ज्यादा रही अगर बत्ती गुल, हर्जाना देगी सरकार, खाते में आएगी राशि

आपको बता दें कि गुरुवार को मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी थी. इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन को भी जानकारी दे दी गई थी.

watch live tv:

 

Trending news