Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh800821
photoDetails1mpcg

Photos: ये हैं भारत की Top Richest Women, जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालकिन

हुरुन इंडिया (Hurun India) और कोटक वेल्थ मैनेजमेंट (Kotak Wealth Management) ने कोटक वेल्थ हुरुन- लीडिंग वेल्थी वूमन (Kotak Wealth Hurun-Leading Wealthy Women) नाम से देश के अमीर महिलाओं की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक ये हैं भारत की टॉप 10 अमीर महिलाएं- 

रोशनी नदार मल्होत्रा

1/10
रोशनी नदार मल्होत्रा

एचसीएल के फाउंडर और अरबपति उद्योगपति शिव नदार की इकलौती बेटी रोशनी नदार इसी साल जुलाई में एचसीएल की चेयरपर्सन चुनी गई हैं. उनकी संपत्ति 54,850 करोड़ रुपए है. इसके अलावा रोशनी नदार एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचसीएल इंफोसिस्टम को होल्ड करने वाली कंपनी एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ भी हैं. रोशनी पूर्व में यूके के स्काई न्यूज और अमेरिका के सीएनएन के साथ बतौर न्यूज प्रोड्यूसर भी काम कर चुकी हैं. 

किरन मजूमदार शॉ

2/10
किरन मजूमदार शॉ

बायो-फार्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन की फाउंडर और एमडी किरन मजूमदार शॉ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. किरन मजूमदार शॉ की कुल संपत्ति 36,600 करोड़ रुपए आंकी गई है. 

लीना गांधी तिवारी

3/10
लीना गांधी तिवारी

मुंबई बेस्ड फार्मा कंपनी USV की चेयरपर्सन लीना गांधी तिवारी भारत की तीसरी सबसे अमीर महिला चुनी गई हैं. लीना गांधी तिवारी की कुल संपत्ति 21,340 करोड़ रुपए आंकी गई है. 

नीलिमा मोटापरती

4/10
नीलिमा मोटापरती

फार्मा कंपनी Divi Laboratories की निदेशक निलिमा मोटापरती कोटक वेल्थ हुरुन की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इनकी कुल संपत्ति 18,620 करोड़ रुपए आंकी गई है. 

राधा वेंबू

5/10
राधा वेंबू

ZOHO के फाउंडर श्रीधर वेंबू की बहन राधा वेंबू इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. ZOHO कंपनी में राधा की बड़ी हिस्सेदारी है. राधा वेंबू की कुल संपत्ति 11,590 करोड़ रुपए आंकी गई है. 

 

जयश्री उल्लाल

6/10
जयश्री उल्लाल

क्लाउड नेटवर्किंग कंपनी Arista Network की सीईओ जयश्री उल्लाल की कुल संपत्ति 10,220 करोड़ रुपए आंकी गई है. वह इस सूची में छठे नंबर पर हैं. 

रेनू मुंजाल

7/10
रेनू मुंजाल

हीरो मोटोकॉर्प की पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हीरो फिनकॉर्प की एमडी रेनू मुंजाल इस सूची में सातवें स्थान पर हैं. रेनू मुंजाल की कुल संपत्ति 8,690 करोड़ रुपए आंकी गई है. 

मल्लिका चिरायु अमीन

8/10
मल्लिका चिरायु अमीन

मल्लिका चिरायु अमीन, वडोदरा बेस्ड फार्मा कंपनी एलेम्बिक की एमडी और सीईओ हैं. उनकी कुल संपत्ति 7,570 करोड़ रुपए है. 

अनु आगा और मेहर पद्मजी

9/10
अनु आगा और मेहर पद्मजी

अनु आगा पुणे बेस्ड इंजीनियरिंग फर्म Thermax की पूर्व चेयरपर्सन हैं. वह इस पद पर 1996 से लेकर 2004 तक रहीं. अब उनकी बेटी मेहर पद्मजी इस जिम्मेदारी को संभाल रही हैं. दोनों की कुल संपत्ति 5,850 करोड़ रुपए आंकी गई है. 

फाल्गुनी नायर एंड फैमिली

10/10
फाल्गुनी नायर एंड फैमिली

कॉस्मेटिक्स के ऑनलाइन स्टोर Nykaa की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति 5410 रुपए आंकी गई है.