Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट पर प्रचार तेज कर दिया है. सिंधिया गुना-शिवपुरी और अशोकनगर तीनों जिलों में एक्टिव नजर आ रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भगवान की पूजा पाठ के साथ प्रचार की शुरुआत की है, वह प्रचार के दौरान मंदिरों में जाकर दर्शन करते हैं.
सिंधिया का हर सभा में लोगों से मिलने और बोलने का अलग अंदाज नजर आता है.
केंद्रीय मंत्री प्रचार के दौरान बच्चों को भी दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं.
सरकारी योजनाओं का प्रचार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद भी लेते नजर रहे हैं.
सिंधिया प्रचार के दौरान अलग-अलग समाजों के सम्मेलन में भी पहुंच रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया 6वीं बार गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले पांच चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले उनके पिता माधवराव सिंधिया और दादी यशोधरा राजे सिंधिया भी यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़