PM आवास योजना: मंगलवार को एक लाख लोगों को मिलेगा घर, गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज कराएंगे गृह प्रवेश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh848532

PM आवास योजना: मंगलवार को एक लाख लोगों को मिलेगा घर, गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज कराएंगे गृह प्रवेश

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी तक  'पीएम आवास योजना' के तहत 18.13 लाख लोगों को आवास उपलब्‍ध कराए जा चुके हैं. प्रदेश के लिए यह दूसरा मौका होगा जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों को गृह प्रवेश कराया जाएगा. यह कार्यक्रम मिंटो हॉल में सुबह 11:00 बजे होगा. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान कल यानि कि 16 फरवरी को 'पीएम आवास योजना' के तहत एक लाख लोगों को उनके नए आवास में वर्चअल गृह प्रवेश करवाएंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान लाभार्थियों से बात भी करेंगे. 

छत्तीसगढ़: आज से खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, इन तैयारियों के साथ लगेंगी कक्षाएं

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी तक  'पीएम आवास योजना' के तहत 18.13 लाख लोगों को आवास उपलब्‍ध कराए जा चुके हैं. प्रदेश के लिए यह दूसरा मौका होगा जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों को गृह प्रवेश कराया जाएगा. यह कार्यक्रम मिंटो हॉल में सुबह 11:00 बजे होगा. 

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर 2020 को दो लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया था. इस दौरान पीएम ने हितग्राहियों से बातचीत भी की थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की चुनौतियों से निपटते हुए प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा आवास निर्मित किए गए हैं. इस योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश दूसरे स्थान पर है. इसके तहत 24 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. 

अगर आपने भी गाड़ी पर नहीं लगाया है FASTag,तो आज आखिरी तारीख, ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

जानकारी के मुताबिक अबतक 18.13 लाख आवास बन चुके हैं. योजना के हितग्राहियों को 27 योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है. आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को 1.20 लाख रुपए के हिसाब से राशि दी गई थी.

बैंक का है जरूरी काम? तो जल्द निपटा लें, इस-इस दिन रहेंगे बंद

WATCH LIVE TV-

Trending news