मध्य प्रदेशः राजधानी में रुक-रुककर बरसे बादल, अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश
Advertisement

मध्य प्रदेशः राजधानी में रुक-रुककर बरसे बादल, अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश

सुबह से बादल छाए हुए हैं और बौछारें पड़ रही है, जिससे गर्मी का असर कम है और राज्य के तापमान में गिरावट आई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है.

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. (फाइल फोटो)

भोपालः मध्य प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता ने मौसम का मिजाज बदल दिया है, कई हिस्सों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे गर्मी का असर कम हुआ है. राज्य में मॉनसून के सक्रिय होने से बीते तीन दिनों में अलग-अलग हिस्सों में सामान्य से लेकर भारी बारिश हुई है. राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और बौछारें पड़ रही है, जिससे गर्मी का असर कम है और राज्य के तापमान में गिरावट आई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. राज्य में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, इंदौर का 23.1 डिग्री, ग्वालियर का 24.6 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, इंदौर का 32.4 डिग्री, ग्वालियर का 39.5 डिग्री और जबलपुर का 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

लगातार बारिश से बिगड़े मायानगरी मुंबई के हालात, सेंट्रल लाइन पर CST से ठाणे की रेल सेवा ठप्प

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 48 घंटों में इंदौर, भोपाल, खंडवा, खरगोन, धार, डिंडौरी, बड़वानी, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, बुरहानपुर, बैतूल, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, रतलाम, उज्जैन और मंदसौर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कम दबाव वाले क्षेत्र उत्तर पश्चिम पर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास ओडिशा समुद्र तट पर बना हुआ है, जहां 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई का चक्रवात बना हुआ है. यह चक्रवात दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है और जब यह छत्तीसगढ़ पंहुचेगा तभी मध्य प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा.

Trending news