बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हॉस्पिटल में बेड की संख्या सुनिश्चित किया जाए. साथ ही साथ लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराया जाए. लॉकडाउन नहीं लगने की वजह से अब रायपुर में शाम 6 बजे तक दुकानें खुलेंगी.
Trending Photos
सत्य प्रकाश/रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हाई लेवल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाए जाने का फैसला लिया गया. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अलावा रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, कलेक्टर, एसपी, महापौर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
जुलाई में कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, जानें क्या है मोदी सरकार का प्लान !
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हॉस्पिटल में बेड की संख्या सुनिश्चित किया जाए. साथ ही साथ लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराया जाए. लॉकडाउन नहीं लगने की वजह से अब रायपुर में शाम 6 बजे तक दुकानें खुलेंगी. हालांकि, इस दौरान दुकानदारों को दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा. साथ ही उन्हें मास्क भी लगाना होगा. वहीं, ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4174 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे अधिक 1405 मरीज राजधानी रायपुर में मिले थे. जिसे देखते हुए रायपुर के 9 नए इलाकों को कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इनमें गुढ़ियारी का पुराना थाना इलाका, अशोक रतन, अवंति विहार, देवेंद्र नगर, रहेजा रेसीडेंसी, कुंदरापारा, वीवी विहार, कंचन गंगा फेस 1 और शिवानंद नगर नाम के इलाके शामिल हैं.
WATCH LIVE TV