Political News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्वीटर) पर एक कार्टून शेयर करते हुए, छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर तंज कसा इस कार्टून में छत्तीसगढ़ की लचर कानून व्यवस्था को दिखाया गया है. कार्टून में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मी भी दिख रहे हैं, जो अपने हाथ में एक फाईल ले जा रहें हैं और पीछे कानून व्यवस्था की बदहाल हालत स्वरूप एक महिला दिख रही है
Trending Photos
Bhupesh Baghel On Crime in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में काग्रेस न्याय यात्रा निकालने को मजबूर है. राज्य में रोजाना बड़ी घटनाएं हो रही हैं, जिससे गृहमंत्री पर सीधे सवाल खड़े हो रहे है. हाल ही में पीसीसी चीफ दीपक बैज सरकार को घेरते नजर आ रहे थे. उन्होंने बलौदाबाजार में न्याय यात्रा से पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर सवाल खड़े करते हुए बोला था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है या नहीं. इंसान गाजर मूली की तरह काटे जा रहे हैं. अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी एक्स पर पोस्ट कर कड़े सवाल पूछे हैं. उन्होंने एक कार्टून पोस्ट कर कानून-व्यवस्था की बदहाली पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा को घेरा
'ये तो देखी-देखी सी लग रही है'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने और छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स हैंडल से एक कार्टून पोस्ट किया जिसमें एक महिला दिख रही है, जिसके हाथ-पैर में प्लास्टर लगा है और बैसाखी का सहारा लिया हुआ है. पास में गृहमंत्री की तस्वीर है. इससे ये बताने की कोशिश की गई है कि वो कानून-व्यवस्था को इस हाल में देखकर विजय शर्मा कह रहे हैं 'ये तो देखी-देखी सी लग रही है'
अभी-अभी सोशल मीडिया पर यह कार्टून दिखा. pic.twitter.com/9OirTB6hp4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 25, 2024
कांग्रेस की न्याय यात्रा
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यस्था, महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध, बलौदा बाज़ार की घटना, कवर्धा मामला.. इस सबके विरोध में गिरौदपुरी से राजधानी तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज इस यात्रा की अगुवाई करेंगे. 130 किमी की यात्रा तय की जाएगा. इस यात्रा से प्रदेश के लोगों को एक आशा की किरण दिख रही हैं.
गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
दीपक बैज ने होम मिनिस्टर पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि इंसान गाजर मूली की तरह काटे जा रहे हैं. सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं हैं. अस्पताल में इस तरह की घटना हो जाना सरकार की कमजोरी हैं. राजधानी तक सुरक्षित नहीं हैं.उन्होंने सरकार को घेरते हुए अपने राज्य को अपराध का गढ़ बताया था और सीएम से सीधे गृहमंत्री को बर्खास्त कर देने की मांग की. कहा कि अपराध अगर कम नहीं हो रहे तो गृहमंत्री का होना नहीं होना एक बराबर हैं. कलेक्टर SP को हटाने की