Chhattisgarh State Festival: छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस का आयोजन तीन दिन तक चलने वाला है. जिसमें कई बड़े कलाकार जलवा बिखेरने वाले हैं.
Trending Photos
छत्तीसगढ़ में इस बार स्थापना दिवस का आयोजन तीन नवंबर से शुरू हो रहा है, इस बार राज्य में 'छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस' का कार्यक्रम तीन दिन तक चलने वाला है, जहां रायपुर में आने वाली तीन शामों तक शानदार आयोजन होने वाला है. जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों के साथ फिल्मी दुनिया के शानदार संगीतकार भी आने वाले हैं. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ में इस बार स्थापना दिवस के समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आएंगे, जबकि आखिरी दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.
रायपुर में आएंगे यह कलाकार
ये भी देखें: मध्य प्रदेश में मोनिया नृत्य की धूम, क्या आपने देखा है यह शानदार डांस
नया रायपुर में होगा आयोजन
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम नया रायपुर में होंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी न्योता दिया गया है, ऐसे में वह भी इस आयोजन में आने वाले हैं. राज्योत्सव के सभी लोग अपने विभाग की तैयारियों में जुटे हैं. रायपुर में विभागों के लिए प्रदर्शनी और झांकी भी लगेगी. वहीं फूड कोर्ट भी बनेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के लिए रायपुर में कई सेल्फी जोन भी बन रहे हैं.
छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस
छत्तीसगढ़ में 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग करके छत्तीसगढ़ को बनाया गया था. इसके बाद से ही छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ा है. छत्तीसगढ़ बनने के पीछे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी को भी याद किया जाता है. क्योंकि उन्ही की सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ की स्थापना हुई थी. इस बार का आयोजन भव्य हो रहा है, यह तीन दिन तक चलने वाला है.
ये भी पढ़ेंः कैसे हुआ था मध्य प्रदेश का गठन; जानिए 'देश के दिल' से जुड़े वो 34 दिलचस्प महीने
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!