Chhattisgarh Tourism: छत्तीसगढ़ में घूमने- फिरने के लिए कई जगह हैं, जहां पर लोग जाना पसंद करते हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे प्लेस के बारे में जिसकी खूबसूरती आपको हैरान कर सकती है.
Trending Photos
Chhattisgarh Tourism: घूमने - फिरने वालों के लिए छत्तीसगढ़ किसी जन्नत से कम नहीं है, यहां पर कई ऐसे प्लेस हैं जो अपनी खुबसूरती के लिए दुनिया भर में फेमस है, जहां पर दूर- दराज से सैलानी घूमने के लिए आते हैं, यहां पर आने के बाद लोग ट्रैकिंग, प्राकृतिक सुंदरता जैसी कई चीजों का आनंद ले सकते हैं. इसलिए इन जगहों को छत्तीसगढ़ का स्वर्ग कहा गया है, आइए जानते हैं इसके बारे में.
मैनपाट
मैनपाट सरगुजा जिले के एक छोटे से जिले में स्थित है, आपको बता दें कि इस जगह को 'मिनी तिब्बत' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां के अधिकतर निवासी तिब्बती शरणार्थी हैं. अपनी हरियाली और बेहद खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता के लिए इसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है. अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मैनपाट आपके लिए बेस्ट रहेगा.
चिरमिरी
चिरमिरी छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक दृश्यों के लिए चिरमिरी को "छत्तीसगढ़ का स्वर्ग" भी कहा जाता है. चिलचिलाती गर्मी में यह हिल स्टेशन लोगों के लिए ठंडी छांव का काम करता है. यहां घूमने के लिए पसंदीदा जगहों में से एक भगवान जगन्नाथ का मंदिर भी है.
गड़िया पर्वत
गड़िया पर्वत, या किला डोंगरी कांकरे को जिले का सबसे ऊँचा पर्वत कहा जाता है. यहां दूध नदी है जो पहाड़ों के नीचे बहती है, इसके अलावा सोनाई-रुपई नाम का एक तालाब भी है, जिसका पानी कभी नहीं सूखता. इसकी एक खासियत यह है कि सुबह और शाम के समय इसका आधा पानी सोने जैसा और आधा चांदी जैसा चमकता है.
बैलाडिला
बैलाडिला राज्य के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है, यह 1276 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. बैलाडिला नाम का अर्थ बैल के कूबड़ से है. पर्वत की सबसे ऊँची चोटी आकाश नगर है. आप ऊपर चढ़कर वहां से बेहद खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. इसके साथ ही बैलाडिला लौह उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है.
अंबिकापुर
सरगुजा जिले में स्थित अंबिकपुर का यह हिल स्टेशन छत्तीसगढ़ के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है, यहां आप नदियां, गुफाएं, पहाड़ और खूबसूरत झरने देख सकते हैं, आप यहां झरने के पास पिकनिक का भी आनंद ले सकते हैं. छुट्टियां मनाने के लिए यह एक बेस्ट स्थान है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!