छत्तीसगढ़ः PET-PPHT में अप्लाई करने का आखिरी मौका, सितंबर में होगी परीक्षा, जानें अन्य डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh963047

छत्तीसगढ़ः PET-PPHT में अप्लाई करने का आखिरी मौका, सितंबर में होगी परीक्षा, जानें अन्य डिटेल

PET PPHT Application Last Date:  व्यपामं ने इस बार आवेदन में गलतियों को सुधार करने के मौके भी दिए हैं.

छत्तीसगढ़ः PET-PPHT में अप्लाई करने का आखिरी मौका, सितंबर में होगी परीक्षा, जानें अन्य डिटेल

रजनी ठाकुर/रायपुर: PET PPHT Application Last Date: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने प्री-इंजीनियरिंग (डेयरी टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी) टेस्ट PET, प्री-फॉर्मेसी टेस्ट (PPHT) के ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 26 जुलाई से शुरू कर दी थी. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त को है.

8 सितंबर को होगी परीक्षा
इंजीनियरिंग और फार्मेसी संस्थानों में एडमिशन चाह रहे स्टूडेंट के लिए अप्लाई करने का आज ही आखिरी मौका है. PET और PPHT की परीक्षा 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं PPT और Pre-MCA के आवेदन 15 अगस्त तक आमंत्रित किए जाएंगे. व्यपामं ने इस बार आवेदन में गलतियों को सुधार करने के मौके भी दिए हैं. PET और PPHT के एप्लीकेशन में गलतियां सुधारने के लिए 13 से 15 अगस्त तक का समय दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-ब्रॉन्ज मेडल विनर विवेक का सम्मानः CM शिवराज ट्रांसफर करेंगे एक करोड़ रुपए; क्वार्टर फाइनल में दागा था गोल

31 अगस्त को जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षा का एडमिट कार्ड 31 अगस्त को जारी किया जाएगा, परीक्षा की संभावित तारीख फिलहाल 8 सितंबर ही रखी गई है. PPT और Pre-MCA के आवेदन 15 अगस्त तक भरे जाएंगे. इनमें 16 से 18 अगस्त तक सुधार हो सकेगा. बताया गया है कि 7 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी करने के बाद 15 सितंबर को संभावित परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः- Chhattisgarh Weather: राजधानी में आज गिर सकता है पारा, गरज-चमक के साथ होगी बारिश

WATCH LIVE TV

Trending news