छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे जेपी नड्डा, BJP अध्यक्ष की मंत्री-सांसदों से होगी वन टू वन चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2445073

छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे जेपी नड्डा, BJP अध्यक्ष की मंत्री-सांसदों से होगी वन टू वन चर्चा

Chhattisgarh Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. बीजेपी के सदस्यता अभियान के बीच नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा अहम माना जा रहा है. 

जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. बीजेपी के सदस्यता अभियान के बीच नड्डा का रायपुर दौरा अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय और मंत्रियों के साथ-साथ सांसदों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा संगठन के बड़े नेताओं से भी जेपी नड्डा की मुलाकात होनी है. बता दें कि हाल के दिन में छत्तीसगढ़ में जमकर सियासी पारा गर्माया हुआ है. एक तरफ कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी भी काउंटर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. ऐसे में नड्डा का यह छत्तीसगढ़ दौरा अहम है. 

सत्ता-संगठन के नेताओं के साथ नड्डा की बैठक 

दरअसल, जेपी नड्डा सत्ता और संगठन दोनों ही तरफ के नेताओं से मुलाकात करेंगे. जिसमें बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि सदस्यता अभियान को लेकर वह सबके साथ अलग-अलग वन टू वन मीटिंग करेंगे. जो नेता अपना टारगेट पूरा कर चुके हैं उनसे भी फीडबैक लिया जाएगा, इसके अलावा जिन नेताओं का टारगेट अब तक पूरा नहीं हुआ है, उनसे भी फीडबैक लिया जाएगा. नड्डा राज्य के सभी अलग-अलग इलाकों के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे.  इसके अलावा राजधानी रायपुर में प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्थापित नवनिर्मित प्रतिमाओं के शुभारंभ भी होना है. जिनका शुभारंभ नड्डा करेंगे. 

सरकार के कामकाज की समीक्षा 

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार 9 महीने का कार्यकाल पूरा कर चुकी है, ऐसे में सरकार के कामकाज की समीक्षा और संगठन और सत्ता में समनव्यय पर भी जोर दिया जाएगा. क्योंकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कई अभियानों पर एक साथ काम कर रही है. जेपी नड्डा और सीएम विष्णुदेव साय की भी मुलाकात होनी है, जहां सीएम साय सरकार के कामकाज को लेकर जानकारी देंगे और आगे की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी है, जहां वह राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लेंगे. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल कवर्धा कांड को लेकर सियासी पारा गर्माया हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे पर आमने-सामने नजर आ रहे हैं. ऐसे में नड्डा का दौरा होना बीजेपी के लिहाज से अहम माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः पूर्व CM को फंसाने की साजिश! CJI को लिखा 7 पेज का लेटर, किए चौंकाने वाले खुलासे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news