Amit Josh Encounter: छत्तीसगढ़ के भिलाई में क्राइम ब्रांच ने शातिर बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर किया है, बताया जा रहा है वह जवाबी कार्रवाई में ढेर हो गया.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अमित जोश ने जैसे ही पुलिस की टीम को देखा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के ढेर कर दिया. अमित जोश दुर्ग भिलाई में इलाके में शातिर बदमाश माना जाता है, पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी, वह पिछले चार महीने से फरार चल रहा था. अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड में मुख्य आरोपी था.
भिलाई में हुआ एनकाउंटर
दरअसल, पुलिस को लंबे समय से अमित जोश की तलाश थी, पुलिस को भिलाई के एक इलाके में उसके आने की खबर मिली थी, ऐसे में पुलिस ने तुरंत ही योजना बनाई और अमित जोश को घेर लिया. योजना की प्लानिंग दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बनाई थी, जिनकी गिनती छत्तीसगढ़ के सख्त ऑफिसरों में मानी जाती है. अमित ने जैसे ही पुलिस को देखा तो उसने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने उसे फायरिंग न करने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन वह नहीं माना तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अमित जोश को ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः एक रिश्ता जज्बातों का, छत्तीसगढ़ में एक बाबा के पास 6 भालू रोज आते हैं प्रसाद खाने
बता दें कि चार महीने पहले अमित जोश ने तीन लोगों पर फायरिंग की थी. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद से ही वह पुलिस उसकी तेजी से तलाश कर रही थी. इसके अलावा दुर्ग भिलाई के अलग-अलग थानों में उस पर मारपीट समेत कई गंभीर मामलों के अपराध दर्ज हैं. बताया जाता है कि उसकी गैंग में कई बदमाश जुड़े हुए थे.
क्राइम ब्रांच पुलिस ने भिलाई में जयंती स्टेडियम के पास बदमाश का एनकाउंटर किया है, जिसके बाद यहां पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है. जबकि सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. अब तक पुलिस ने इस मामले में पूरी जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ेंः भोपाल में जलेबी तल रहा था राजस्थान का मोस्ट वांटेड, नजर पड़ते ही हो गया खेल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!