Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है.
Trending Photos
Raipur Weather Update: छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप धीरे-धीरे तेज हो रहा है. राज्य में बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है. बलरामपुर राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग जैसे अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट देखी गई है. लोगों को ठंड से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: 'मन की बात' में PM मोदी ने की 'बस्तर ओलंपिक' की तारीफ, खेल महाकुंभ के लिए शाह भी कर चुके CM साय की सराहना
छत्तीसगढ़ में आज कैसा रहेगा मौसम
दरअसल, छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई बारिश और ठंडी हवाओं के कारण पारा 2 डिग्री तक गिर गया है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री की और गिरावट की संभावना जताई है. रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 18 डिग्री और अंबिकापुर में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 30 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर आगे बढ़ी महापौर और अध्यक्षों के आरक्षण की तारीख, इस दिन होगी प्रक्रिया
यहां देखें तापमान
प्रदेश में सबसे गर्म दुर्ग रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर में 16.8, बिलासपुर में 18, अंबिकापुर में 13.6, जगदलपुर में 18.1 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बता दें कि रविवार को राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.7 डिग्री ज्यादा था. जबकि अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!