पुलिस के मुताबिक लंबे समय से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जानकारी मिल रही थी..
Trending Photos
रायपुर: प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इन विपरीत परिस्थितियों में भी कुछ लोग दूसरों की जान से खिलवाड़ कर अपना फायदा देख रहे हैं. इसी बीच रायपुर पुलिस ने रेमेडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 9 नग रेमेडिसिविर और 1 लाख 38 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक लंबे समय से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जानकारी मिल रही थी. साइबर सेल की टीम भी इन बदमाशों पर नजर रखे हुए थी. आरोपियों ने 25 हजार रुपए में एक रेमेडिसिविर इंजेक्शन बेचने की बात स्वीकारी है.
कैसे पकड़ाए गए आरोपी
पुलिस आरोपियों तक ग्राहक बनकर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. सबसे पहले सायबर सेल की टीम ने राहुल गोयदानी के संबंध में जांच की और टीम का एक सदस्य ने ग्राहक बनकर राहुल गोयदानी से संपर्क किया और रेमडेसिविर इंजेक्शन को 25,000/- रूपये में क्रय करने का सौदा तय किया. आरोपी राहुल ने टीम के सदस्य को थाना मौदहापारा क्षेत्र में इंजेक्शन देने हेतु बुलाया गया. जैसे ही आरोपी मौके पर पहुंचा उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद राहुल के साथियों को भी पुलिस ने धर दबोचा.
गिरफ्तार आरोपी
ये भी पढ़ें; बोकारो से MP आ रहे ऑक्सीजन टैंकर की लोकेशन मिली, लखनऊ के पास लूट की खबर निकली अफवाह
ये भी पढ़ें; इस कांग्रेसी नेता ने कहा- अब कोई चुनाव नहीं लडूंगा, लोगों का दर्द देखा नहीं जाता
WATCH LIVE TV