यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली इन 9 ट्रेनों को किया गया निरस्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2544760

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली इन 9 ट्रेनों को किया गया निरस्त

Chhattisgarh Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानियां हो सकती है. 

छत्तीसगढ़ में फिर निरस्त हुई ट्रेनें

छत्तीसगढ़ में रेलवे ने रायपुर, बिलासपुर और कोरबा से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, रेलवे 6 से 9 दिसंबर के बीच में 9 ट्रेनों का संचालन नहीं करेगा. ऐसे में यात्रियों को अगले तीन दिन तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त करने की वजह भी बताई है, दरअसल, रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन पर फिलहाल रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग होने वाली है, जिसके चलते ट्रैफिक कम करने का फैसला किया गया है, इसलिए 9 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. 

छत्तीसगढ़ में ट्रेनें लगातार कैसिंल 

दरअसल, यह कोई पहला मौका नहीं है जब छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को कैसिंल किया गया है. इससे पहले भी कई ट्रेनों को निरस्त किया जा चुका है, क्योंकि रेलवे प्रशासन यहां अलग-अलग रूटों पर सुधार कार्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में लगा है, ऐसे में ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. खास तौर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से होकर चलने वाली ट्रेनों को अब तक कई बार निरस्त किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में जनता चुनेगी महापौर, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त 

  • गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू ट्रेन 6 से 9 दिसंबर के बीच निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू ट्रेन 6 से 9 दिसंबर के बीच निरस्त होगी. 
  • 7 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर ट्रेन भी 7 दिसंबर को निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर ट्रेन 8 दिसंबर के दिन नहीं चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन 8 दिसंबर के दिन निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी 09 दिसंबर 2024 नहीं चलेगी. 
  • गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी 09 दिसम्बर 2024 को संचालित नहीं होगी. 
  • गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी 09 दिसम्बर 2024 को निरस्त होगी. 

रायपुर रेल मंडल पर चलेगा काम 

बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर की रात से अगले दिन 7 दिसंबर की दोपहर तक रायपुर रेल मंडल की तरफ से मिडिल लाइन में ब्लॉक को लेकर काम किया जाना है, ऐसे में यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को फिलहाल निरस्त किया गया है. इसी तरह मैटेनेंस के काम की वजह से ही दूसरी कई ट्रेनों को भी फिलहाल रद्द कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर से उज्जैन के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग, कामाख्या देवी तक भी गाड़ी की मांग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news