Chhattisgarh Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानियां हो सकती है.
Trending Photos
छत्तीसगढ़ में रेलवे ने रायपुर, बिलासपुर और कोरबा से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, रेलवे 6 से 9 दिसंबर के बीच में 9 ट्रेनों का संचालन नहीं करेगा. ऐसे में यात्रियों को अगले तीन दिन तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त करने की वजह भी बताई है, दरअसल, रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन पर फिलहाल रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग होने वाली है, जिसके चलते ट्रैफिक कम करने का फैसला किया गया है, इसलिए 9 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में ट्रेनें लगातार कैसिंल
दरअसल, यह कोई पहला मौका नहीं है जब छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को कैसिंल किया गया है. इससे पहले भी कई ट्रेनों को निरस्त किया जा चुका है, क्योंकि रेलवे प्रशासन यहां अलग-अलग रूटों पर सुधार कार्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में लगा है, ऐसे में ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. खास तौर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से होकर चलने वाली ट्रेनों को अब तक कई बार निरस्त किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में जनता चुनेगी महापौर, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
रायपुर रेल मंडल पर चलेगा काम
बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर की रात से अगले दिन 7 दिसंबर की दोपहर तक रायपुर रेल मंडल की तरफ से मिडिल लाइन में ब्लॉक को लेकर काम किया जाना है, ऐसे में यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को फिलहाल निरस्त किया गया है. इसी तरह मैटेनेंस के काम की वजह से ही दूसरी कई ट्रेनों को भी फिलहाल रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः ग्वालियर से उज्जैन के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग, कामाख्या देवी तक भी गाड़ी की मांग
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!