सूरजपुर हादसाः 43 SECL कर्मचारियों से भरी बस गिरी थी नाले में, CM बघेल ने किया मुआवजे का ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh980494

सूरजपुर हादसाः 43 SECL कर्मचारियों से भरी बस गिरी थी नाले में, CM बघेल ने किया मुआवजे का ऐलान

रविवार दोपहर जिले के भटगांव के महान खदान क्षेत्र में एसईसीएल की एक बस नाले में गिर गई थी. हादसे के वक्त बस में सवार SECL के 43 कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

सूरजपुर में रविवार को SECL कर्मचारियों से भरी बस पुल के नीचे गिर गई थी

ओपी तिवारी/सूरजपुरः Surajpur Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार को एक बस के नाले में गिरने से भीषण हादसा हो गया. बस सवार करीब 43 SECL कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उनमें 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई का इलाज अब भी जारी है. हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतक के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की. 

बता दें कि रविवार दोपहर जिले के भटगांव के महान खदान क्षेत्र में एसईसीएल की एक बस नाले में गिर गई थी. हादसे के वक्त बस में सवार SECL के 43 कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दो लोगों की जान नहीं बच सकी. 

CM ने की मुआवजे की घोषणा
CM बघेल ने सूरजपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह से फोन पर बात कर घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने नियमानुसार मृतकों के परिजनों को नियमानुसार SECL प्रबंधन से तीन दिन के अंदर 15-15 लाख रुपए की राहत राशि दिलाने तथा दस दिन के अंदर एक-एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के निर्देश दिए हैं. 

यह भी पढ़ेंः- शिवपुरी में रेस्क्यू ऑपरेशनः सत्संग से लौटते भक्त पानी में फंसे, ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला बनाकर बचाया

बेहतर इलाज के लिए मिलेंगे 25-25 हजार
CM ने घटना में घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करवाने के लिए नियमानुसार उन्हें 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए. सूरजपुर कलेक्टर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने सभी घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया.  

सभी 43 लोगों को आई थीं चोटें
जानकारी मिली कि घटना में घायल 43 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. उनमें 19 लोगों को मामूली चोटें थीं, उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. 12 लोगों को अपोलो अस्पताल बिलासपुर और 24 लोगों को जीवन ज्योति अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था. उनमें दो लोगों की मौत हो गई. कलेक्टर ने बताया कि CM के निर्देश अनुसार मृतक के परिजनों को आवश्यक सहायता के लिए निर्देशित किया गया है. 

यह भी पढ़ेंः- आदिवासी वोटबैंक को लुभाने में जुटीं भाजपा-कांग्रेस, कमलनाथ आज बड़वानी में फूकेंगे बिगुल

WATCH LIVE TV

Trending news