राजगढ़: कैलाश विजयवर्गीय की नई खोज, महिला कलेक्टर में 'JNU वायरस'!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh628585

राजगढ़: कैलाश विजयवर्गीय की नई खोज, महिला कलेक्टर में 'JNU वायरस'!

कैलाश विजयवर्गीय ने चेतावनी देते हुए कहा, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की तो उल्टी गिनती गिनना शुरू कर देना. 

'जेएनयू के वायरस यहां आ गए हैं, इस वायरल को डेमोक्रेटिक रूप से खत्म करना चाहिए.'

राजगढ़: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ब्यावरा में प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प का मामला शांत नहीं हो रहा है. कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा पार्टी कार्यकर्ता पर थप्पड़ मारने से गुस्साई बीजेपी आज ब्यावरा में कलेक्टर के खिलाफ FIR कराने पहुंची.

इस दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कलेक्टर पर निशाना साधते हुए अमर्यादित बयान दे दिया. JNU से पढ़ी कलेक्टर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा 'जेएनयू के वायरस यहां आ गए हैं, इस वायरल को डेमोक्रेटिक रूप से खत्म करना चाहिए.'

जेएनयू में लगे देश विरोधी नारों का जिक्र करते हुए कैलाश विजयर्गीय ने कहा, 'हमारे ही देश की यूनिवर्सिटी में नारा लगता है भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं. मुझे लगता है कि जेएनयू के वायरल यहां आ गए हैं.'

कैलाश विजयवर्गीय की सीएम कमलनाथ को चेतावनी

ब्यावरा नगर पालिका कॉम्पलेक्स में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम कमलनाथ को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, 'आप कार्रवाई करें नहीं तो हम सीधी कार्रवाई करेंगे. मंत्रियों का घूमना बंद करवा देंगे. हम डरने, दबने और मिटने वाले नहीं मिटाने वाले लोग हैं.'

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की तो उल्टी गिनती गिनना शुरू कर देना. हाथ जोड़कर निवेदन है अधिकारी अगर तिरंगा हाथ में लेने वालों को पिटेंगे और दंड देंगे, तो याद रखना हमको भी दंड देना आता है.'

विजयवर्गीय ने कहा, 'मैं सीधी कार्रवाई पर विश्वास करता हूं. मैं संगीत का शौकीन हूं, संगीत का सूत्र है जो जैसा गाए वैसा बजाना चाहिए.'

थप्पड़ कांड पर गोपाल भार्गव का विवादित बयान
CAA के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान हुए थप्पड़ कांड का जिक्र करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि 19 जनवरी देश में काली तारीख के रूप में दर्ज हो गया है. तिरंगे झंडे की शान में देश के कानून के समर्थन में खड़े लोगों को थप्पड़ मारे गए.

कलेक्टर पर निशाना साधते हुए गोपाल भार्गव ने कहा, 'वहां खड़ी पुलिस अक्षम थी या आपमें गरमी ज्यादा है. ये संविधान की ताकत है कि यूपीएससी की परीक्षा देकर आपको पद मिला, वरना आप रोटी बेल रहीं होतीं.'

अफसरों के जरिए कार्यकर्ता की कमी पूरा करना चाहते हैं- राकेश सिंह

19 जनवरी को तिरंगा रैली के दौरान हुए बवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, 'कमलनाथ जी आपकी सरकार के अफसरों को भारत माता की जय बोलने पर गुस्सा आता है. अफसरों के जरिए कार्यकर्ता की कमी पूरा करना चाहते हैं आप.'
उन्होंने कहा कि रवि बडोने के चेहरे पर थप्पड़ नहीं मारा है, बल्कि सरकार के ताबूत पर कील ठोक दी है.

चेतावनी देते हुए राकेश सिंह ने कहा, 'अफसर सुन लें, प्रदेश में बीजेपी के एक भी कार्यकर्ता को हाथ लगाया तो हम सड़क पर जवाब देंगे. देश का गृह मंत्रालय बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा है. कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेगा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगा. कलेक्टर सुन लें, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.' 

वहीं दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए राकेश सिंह ने कहा, 'दिग्गी राजा, आपको लगता है कि इससे कांग्रेस मजबूत हो रही है, याद रखना आपको चुनाव में क्या जवाब मिला था. ये BJP कार्यकर्ता है, हिसाब बराबर करना जानता है.'

 

Trending news