'स्मार्ट' हो रही सफ़ाई व्यवस्था
Advertisement

'स्मार्ट' हो रही सफ़ाई व्यवस्था

मंदसौर मेें आजकल सफ़ाई व्यवस्था में बदलाव देखने को मिल रहा है, सफ़ाई कर्मचारियों की दिन में चार बार हाज़िरी लगाई जा रही है, पढ़िए पूरी ख़बर। 

'स्मार्ट' हो रही सफ़ाई व्यवस्था

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में आजकल नगर पालिका कर्मचारियों की अटेंडेंस डिजिटल तकनीक से ली जा रही है।

इससे शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है क्योंकि सफाई कर्मचारी पूरे समय मौजूद रहते हैं और काम करते हैं।

सफाई कर्मचारियों की लोकेशन पर ऑनलाइन खींचे गए ग्रुप फोटो और इंडविजुअल फोटो के जरिए दिन में चार बार उनकी अटेंडेंस ली जाती है।

हर वार्ड में सुपरवाइज़र अपने स्मार्ट फ़ोन और थम्ब इंप्रेशन मशीन के जरिए ये काम कर रहे हैं।

सैलरी कटने और कार्रवाई के डर से अनुपस्थित रहने वाले कई सफाई कर्मचारी अब पूरे दिन मौजूद रहकर काम कर रहे हैं।

इसका फ़ायदा ये हुआ है कि सफाई व्यवस्था में पहले से बहुत ज्यादा सुधार देखने को मिल रहा है। 

उधर तकनीक के इस्तेमाल से ली जा रही एटेंडेंस और उससे हो रहे फ़ायदे की इलाके के लोग तारीफ़ कर रहे हैं। 

 

Trending news