हेलमेट लगाकर नेताओं से ज्ञापन लेते SDM की यह तस्वीर सिर्फ राजनीति को 'गंदा' करने वालों के लिए है...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh753736

हेलमेट लगाकर नेताओं से ज्ञापन लेते SDM की यह तस्वीर सिर्फ राजनीति को 'गंदा' करने वालों के लिए है...

कृषि बिल वापस करने को लेकर प्रदेश की कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. 

हेलमेट पहन ज्ञापन लेते सिवनी SDM अंकुर मेश्राम

सिवनीः केन्द्र सरकार लॉकडाउन के दौरान संसद में 3 कृषि विधेयक लेकर आई थी. जिसे कुछ दिनों पहले ही राज्यसभा से पारित होने के बाद बिल बनाने की मंजूरी मिल गई है. इस बिल का कांग्रेस जमकर विरोध कर रही है. पार्टी को कुछ जगहों के किसानों का भी समर्थन मिला हुआ है. सिवनी के कांग्रेस और एनसीपी कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन छिंदवाड़ा SDM से हुई अभद्रता को देखते हुए सिवनी SDM अंकुर मेश्राम, तहसीलदार सहित हेलमेट पहनकर ज्ञापन लेने आए थे. 

ये भी पढ़ें- SDM के साथ हुई अभद्रता से नाराज राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा SDM से हुई थी बदसलुकी      
दरअसल, 18 सितंबर को कांग्रेस के बंटी पटेल ने छिंदवाड़ा जिले के चौरई एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत दी थी. 1 सितंबर को सीधी जिले के कुसमी के नायब तहसीलदार पर भी हमला किया गया था. हमले के बाद से ही वे इंदौर के वेदांता अस्पताल में भर्ती में हैं. कालिख के डर से अब सिवनी जिले के एसडीएम ने हेलमेट का सहारा लेकर ज्ञापन लिया. 

ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेता ने पोती थी SDM के मुंह पर कालिख, अब विरोध में उतरे तहसीलदार, कामकाज भी रहेगा ठप

बंटी पटेल पर गिरफ्तारी के बाद लगी रासुका 
छिंदवाड़ा SDM से बदसलूकी करने वाले बंटी पटेल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर ने कांग्रेस नेता के पांच वर्षों के अपराध को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत एक्शन लेने के आदेश दिए थे. जिसपर कांग्रस पार्टी ने कहा था गिरफ्तारी करना ठीक है, लेकिन रासुका के तहत कार्रवाई नहीं होनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें-SDM कालिख मामलाः CM से आश्वासन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की हड़ताल खत्म

अधिकारी वर्ग की हड़ताल पर CM शिवराज ने दिया था आश्वासन
छिंदवाड़ा SDM से बदसलूकी के बाद प्रशासनिक वर्ग बीते सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर चला गया था. उन्होंने मांग की थी कि उनके वाहनों में बत्ती और सुरक्षा गार्ड की सुविधा प्रदान की जाए. जिसके बाद CM शिवराज ने हड़ताल के दूसरे ही दिन दोपहर 11 बजे अधिकारी वर्ग से मुलाकात की थी. उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उनकी हड़ताल को खत्म करवा दिया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news