शिवराज कैबिनेट का फैसला: मेयर-नगर पालिका अध्यक्ष जनता चुनेगी, 13 स्टेट हाईवे पर लगेगा टोल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh802459

शिवराज कैबिनेट का फैसला: मेयर-नगर पालिका अध्यक्ष जनता चुनेगी, 13 स्टेट हाईवे पर लगेगा टोल

कोरोना महामारी के चलते सरकार के खाली खजाने को भरने के लिए 13 स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स वसूले जाने के PWD के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. सरकार का तर्क है कि जो टोल टैक्स मिलेगा, उसे हाईवे की मरम्मत में इस्तेमाल किया जाएगा. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की मीटिंग लेते हुए. (PC: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश में मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव अब सीधे जनता ही करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के वक्त लिए गए फैसले को पलट दिया गया. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए मेयर और पालिका अध्यक्ष चुनने का अधिकार जनता की बजाय पार्षदों को सौंप दिया था. इसके पीछे तर्क दिया गया था कि यही लोकतांत्रिक तरीका है. वहीं शिवराज सरकार का कहना है कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है. इसलिए मेयर और पालिका अध्यक्ष चुनने का अधिकार भी जनता के पास ही होना चाहिए.

कलेक्टर की डांट से निकले CHMO के आंसू, सीने में उठा दर्द तो पहुंचे अस्पताल

राज्य के 13 स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स वसूलने का फैसला 
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण आपसी समझौते के आधार पर करने के फैसले पर भी मुहर लग गई. कोरोना महामारी के चलते सरकार के खाली खजाने को भरने के लिए 13 स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स वसूले जाने के PWD के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. सरकार का तर्क है कि जो टोल टैक्स मिलेगा, उसे हाईवे की मरम्मत में इस्तेमाल किया जाएगा. इससे सरकार को करीब 160 करोड़ रुपए की बचत होगी. इसके अलावा शिवपुरी झील के संरक्षण के लिए 19.55 करोड़ रुपए मंजूर किए गए.

सड़कों पर भीख मांग रहा था IIT कानपुर से पढ़ा, अंग्रेजी बोलता बुजुर्ग...

मेट्रो रेल प्रोजेक्ट: अब समझौते से होगा जमीन अधिग्रहण
मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करने के लिए के नए नियमों को कैबिनेट ने मंजूरी दी. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण आपसी समझौते के आधार पर करने का फैसला लिया है. मेट्रो के रूट में कहीं झुग्गी बस्ती आती है तो वहां के लोगों को रहने की व्यवस्था की जाएगी और मुआवजा दिया जाएगा. सरकार ने इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी भी बनाई है.

1. होशंगाबाद-पिपरिया 70 किमी
2. होशंगाबाद-टिमरनी 72 किमी
3. हरदा-आशापुर-खंडव 113 किमी
4. सिवनी-बालाघाट 87 किमी
5. रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ 101 किमी
6. पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर 140 किमी
7. रतलाम-झाबुआ 102 किमी
8. ब्यौहारी-शहडोल 85 किमी
9. देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर 98 किमी
10. रीवा-ब्यौहारी 80 किमी
11. मलहरा-लांदी-चांदला 60 किमी
12. गोगापुर-महिदपुर-घोसला 45 किमी
13. चांदला-सरवई-गौरीहर-मतौंड 43 किमी

VIDEO: ज्वेलरी की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे बदमाश, चंद मिनटों में लाखों का माल साफ

कैबिनेट बैठक की महत्वपूर्ण बातें

1. कैबिनेट बैठक में शिवराज ने मंत्रियों से कहा- इनोवेटिव आइडियाज पर करें काम
2. मंत्रियों को हर सोमवार विभागीय समीक्षा की दी सलाह, हर मंगलवार को होगी कैबिनेट
3. हर विभाग को इनोवेटिव आइडियाज निकालकर अमल की दी सलाह
4. एमपी में 'बफर में सफर', 'ग्लोबल स्किल पार्क'
5. हिरोशिमा- नागासाकी स्मारक की तर्ज पर 'गैस त्रासदी स्मारक' 
6. आत्मनिर्भर एमपी के रोडमैप पर अमल के दिए निर्देश
7. धान खरीदी और खाद आपूर्ति निर्बाध में मंत्रियों को निगरानी के निर्देश
8. कैबिनेट ने अध्यक्ष एवं महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव को दी हरी झंडी
9. ग्रामीण क्षेत्रों की सर्वे परियोजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी
10. भोपाल, इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को भूमि अधिग्रहण की मंजूरी
11. कैबिनेट में  भोपाल और शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों के लिए बजट को मंजूरी
12. कोविड काल में बीयर बारों को निर्धारित न्यूनतम शुल्क में छूट को मंजूरी
13. MPRDC को स्टेट हाईवे पर यूजर फ्री टोल प्लाजा शुरू करने की मंजूरी

VIDEO: कानपुर IIT से इंजीनियरिंग और लखनऊ DAV से LLM किया बुजुर्ग भीख मांगता​ मिला

WATCH LIVE TV

Trending news