IIFA Awards 2020: शिवराज सरकार ने की विजक्राफ्ट कंपनी से पैसा वापस लेने की तैयारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh759409

IIFA Awards 2020: शिवराज सरकार ने की विजक्राफ्ट कंपनी से पैसा वापस लेने की तैयारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रदेश के इंदौर में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानी आईफा अवार्ड 2020 समारोह अब नहीं होगा. इसी बीच सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शिवराज सरकार विजक्राफ्ट कंपनी से पैसा वापस लेगी.

फाइल फोटो

भोपाल:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रदेश के इंदौर में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानी आईफा अवार्ड 2020 समारोह अब नहीं होगा. इसी बीच सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शिवराज सरकार विजक्राफ्ट कंपनी से पैसा वापस लेगी. आईफा अवार्ड की ब्रांडिंग के लिए एमपी टूरिस्म बोर्ड ने 10 करोड़ से ज्यादा राशि दी है. अब बोर्ड पैसा वापस लेने की तैयारी कर रहा है, लेकिन जिन कंपनियों ने सीधे विजक्राफ्ट को पैसा दिया है वो कैसे वापस लिया जाएगा उस पर पर्यटन निगम के अधिकारी मंथन कर रहे है. 

दरअसल आईफा अवार्ड के लिए विजक्राफट कंपनी 19 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए ले चुकी है. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आईफा अवार्ड के लिए 9 कंपनियों से 13 करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपए मांगे थे, जिसमें 3 कंपनियों ने आईफा अवार्ड 2020 की आयोजक कंपनी विजक्राफट को 9 करोड़ 28 लाख रुपए दिए. शेष 6 कंपनियों ने सहमति देते हुए पैसा देने के लिए समय मांगा था. कंपनी पैसा देती उससे पहले कांग्रेस की सरकार चली गई., इतना ही नहीं आईफा की ब्रांडिंग के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड से 11 करोड़ 75 लाख रुपए मांगे गए थे.इसमें से पर्यटन बोर्ड ने एडवांस में 10 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपए दिए हैं. 

इन 3 कंपनियों ने दिए 9 करोड़ 28 लाख रुपए

1. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से 1 करोड़ 16 लाख दिए।
2 .अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड से 4 करोड़ 64 लाख रुपए दिए।
3. डीआरएम कम्पोजिटस एलएलपी से 3 करोड़ 48 लाख रुपए दिए।

 6 कंपनियों ने 4 करोड 42 लाख 50 हजार रुपए देने की दी थी सहमति

1. साउथ इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड से 29 लाख 50 हजार रुपए 
2. बिरला कारपोरेशन लिमिटेड से 1 करोड़ 18 लाख रुपए 
3. नार्दन कोल्डफिल्ड लिमिटेड से 29 लाख 50 हजार रुपए 
4. महानंदी कोल्डफिल्डस लिमिटेड से 29 लाख 50 हजार रुपए 
5. वेलस्पन ग्लोबल ब्रांडस लिमिटेड से 1 करोड़ 18 लाख रुपए
6 . ट्राईडेंट ग्रुप से 1 करोड़ 18 लाख रुपए 

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: क्या शिवराज की सत्ता रहेगी बरकरार?, या हाथ को मिलेगा जनता का साथ

वहीं आईफा अवार्ड को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा ‘’शिवराजसिंह जी,उपचुनावों में अपने छः माह के कार्यकाल की उपलब्धियां शून्य हैं।लिहाज़ा,आप आइफा आयोजन को लेकर माहौल बना रहे है,यह आयोजन विश्व पटल पर राज्य की साख,औद्योगिक निवेश को गौरवान्वित करता,आपने 13 सालों में कितनी बार हेमा मालिनी जी के नृत्य करवाये, TT नगर को भी कुछ नहीं मिला?’’

 

watch live tv: 

Trending news