शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को बताया- 'शेर', कहा- PM राम तो शाह हैं हनुमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh632215

शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को बताया- 'शेर', कहा- PM राम तो शाह हैं हनुमान

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी शेर हैं. अगर पीएम मोदी राम हैं तो अमित शाह हनुमान हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत CAA को लागू होने से नहीं रोक सकती है.

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू होने से नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसी से डरते नहीं हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी शेर हैं. अगर पीएम मोदी राम हैं तो अमित शाह हनुमान हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) प्रचार में जुटे शिवराज चौहान ने कहा कि एक तरफ AAP और कांग्रेस जैसी ताकतें हैं जो देश को तोड़ना चाहती हैं और एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी हैं जिन्होंने विश्व के सामने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है. CAA मानवीय कानून है. इसके लागू होने से शरणार्थियों को न्याय मिला है. हम साफ कह रहे हैं कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाले लोग काल कोठरियों में डालकर सड़ा दिये जायेंगे.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ऐसे लोगों का साथ देने वाली नहीं है.

Trending news