योगी आदित्यनाथ के बाद एमपी के मुख्यमंत्री ने भी मध्यप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने का एलान कर दिया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय की बैठक में उन्होंने कई जरूरी निर्देश दिए.
Trending Photos
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद के खिलाफ प्रदेश में सख्त कानून बनाने का एलान किया है. कानून व्यवस्था को लेकर मंत्रालय में हुई बैठक में शिवराज सिंह ने ये भरोसा दिया है. इसके अलावा बैठक में कई और जरूरी निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने का एलान कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: योगी की राह पर शिवराज, बोले- ''लव जिहाद की जो हरकत करेगा उसे ठीक कर दिया जाएगा''
शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले यानी सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वे लव के नाम पर कोई जिहाद नहीं होने देंगे, जो भी ऐसी हरकत करेगा उसे ठीक कर दिया जाएगा. जिहाद के लिए कानूनी व्यवस्था भी बनाई जाएगी.
एक निजी टीवी चैनल के साक्षात्कार में कहा था कि यूपी और हरियाणा के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी लव जिहाद पर कानून बनाने के लिए विचार कर रहे हैं. लिहाजा आज मंत्रालय में हुई गृहविभाग की बैठक में इसी बात पर जोर दिया गया और प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का एलान किया गया..
गृहमंत्रालय की बैठक में और भी अहम निर्देश दिए गए
WATCH LIVE TV