MP: 'दक्षिणी-पश्चिम' मानसून ने दी केरल में दस्तक, 15 जून तक मध्य प्रदेश में पहुंचने का अनुमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh689486

MP: 'दक्षिणी-पश्चिम' मानसून ने दी केरल में दस्तक, 15 जून तक मध्य प्रदेश में पहुंचने का अनुमान

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मानसून 15 जून तक दस्तक देगा, जबकि 20 जून तक राज्य अधिकांश हिस्सों में पहुंच जाएगा और 25 जून तक पूरे मध्य प्रदेश को कवर लेगा.

फाइल फोटो.

भोपाल: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों को 2 महीने की चिलचिलाती गर्मी के बाद अब राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 'दक्षिणी-पश्चिम मानसून' ने केरल में दस्तक दे दी है. वहीं मौसम विभाग ने यहां से मानसून को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी जल्द पहुंचने का अनुमान जताया है.

रायपुर के 6 इलाके छावनी में तबदील, वाहनों की आवाजारी पूरी तरह बंद

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मानसून 15 जून तक दस्तक देगा, जबकि 20 जून तक राज्य अधिकांश हिस्सों में पहुंच जाएगा और 25 जून तक पूरे मध्य प्रदेश को कवर लेगा. वहीं छत्तीसगढ़ में 10 जून तक इसके पहुंचने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य मौसम विभाग ने पिछले दिनों ही प्रदेश में सोमवार से लेकर 3 या 4 दिनों तक बारिश होने का अनुमान जताया था. 

Watch Live TV-

Trending news