भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, GYM खोलने पर फैसला जल्द
Advertisement

भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, GYM खोलने पर फैसला जल्द

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 में जिम और योग सेंटर खोलने की अनुमति दी है, अब भोपाल जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार है. हालांकि रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का नियम लागू रहेगा. कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 10 दिनों का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया. भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बीते 24 जुलाई को 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 में जिम और योग सेंटर खोलने की अनुमति दी है, अब भोपाल जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार है. हालांकि रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का नियम लागू रहेगा. कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी.

रक्षाबंधन के दिन बहन से नहीं मिल पाने पर भावुक हुए CM शिवराज, ट्वीट में कही दिल की बात

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि आज यानि मंगलवार को राजधानी में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद तय होगा कि क्या खोला जा सकता है और क्या पाबंदियां लागू रहेंगी. भोपाल में दुकानों के बंद होने का समय रात 8 बजे निर्धारित है. दुकान संचालकों को भीड़ न हो इस बात का ध्यान रखना होगा. दुकानों के बाहर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही  सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्थाएं पूर्व की भांति जारी रहेंगी.

भूमि पूजन मुहूर्त पर CM शिवराज का दिग्गी को जवाब, कहा- असुर डालते हैं शुभ काम में विघ्न

यदि किसी निजी कार्यालय में कोरोना का केस मिलता है तो उसे तीन से पांच दिन तक सील किया जाएगा. प्रोटोकॉल के तहत कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा. भोपाल की सब्जी मंडियों और पुराने शहर के थोक बाजारों पर अधिकारियों का विशेष रूप से ध्यान रहेगा, क्योंकि इन स्थानों पर ही ज्यादा भीड़ होती है. सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करेंगे. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कराने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news