जानकारी के मुताबिक सभी केंद्रीय कर्मचारियों को यह राशि रैंक और श्रेणी के हिसाब से प्रीपेड रुपे में दिया जाएगा. जिसका इस्तेमाल कर्मचारी 31 मार्च 2021 तक किसी भी त्योहार के दौरान कर सकेंगे. सरकार के इस फैसले का केंद्रीय कर्मचारियों ने स्वागत किया है.
Trending Photos
भोपाल: केंद्र की मोदी सरकार ने त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. जिसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 10 हजार रुपए एडवांस में दिया जाएगा. कर्मचारियों को यह राशि प्रीपेड कार्ड के तौर पर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया पर रोक, हाईकोर्ट की आपत्ति पर सरकार ने लिया फैसला
जानकारी के मुताबिक सभी केंद्रीय कर्मचारियों को यह राशि रैंक और श्रेणी के हिसाब से प्रीपेड रुपे में दिया जाएगा. जिसका इस्तेमाल कर्मचारी 31 मार्च 2021 तक किसी भी त्योहार के दौरान कर सकेंगे. सरकार के इस फैसले का केंद्रीय कर्मचारियों ने स्वागत किया है.
हालांकि, कोरोना महामारी के चलते सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) फ्रीज कर रखा है. इससे कर्मचारियों को काफी नुकसान हो रहा है. लेकिन सरकार ने एक बार फिर महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर विचार करना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार डीए में बढ़ोतरी का ऐलान जनवरी 2021 में कर सकती है.
जानें क्या है नवरात्रि में अखंड ज्योत का महत्व? किन बातों का रखें ख्याल
आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) एक वर्ष में 2 बार बढ़ता है. इस बार जनवरी में केंद्रीय कर्मचारियों के डीएम में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते सरकार ने डीए को फ्रीज कर दिया है.
Watch Live TV-