आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ अपडेटेड न हो तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
Trending Photos
नई दिल्ली. वर्तमान समय में 12 अंकों का आधार कार्ड भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि एड्रेस वेरिफिकेशन से लेकर सरकारी नौकरी सहित कई जगहों पर इसकी जरूरत पड़ती है. इसके अलावा हमारी नागरिकता की पुष्टि भी आधार कार्ड से ही होती है. कई तरह की सेवाएं प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का लिंक होना बहुत जरूरी है. इसलिए इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि आपके Aadhaar के साथ लिंक मोबाइल नंबर अपेडेटेड हो.
लेकिन, आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ अपडेटेड न हो तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. इस बात की जानकारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल में एक ट्वीट के करके दी.
UIDAI ने अपने ट्वीट के जरिए कहा है कि आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर को ऐड करने के लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं होती. आपको बस अपना आधार कार्ड लेकर निकटतम आधार सेवा केंद्र जाना होगा. आधार सेवा केंद्र पर आप मोबाइल नंबर को ऐड या अपडेट करने का रिक्वेस्ट कर पाएंगे.
मोबाइल नंबर का अपडेटेड होना इसलिए है जरूरी
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का अपडेटेड होना काफी जरूरी होता है. क्योंकि इससे आपको आधार से जुड़ी विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलती है. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने पर आप घर बैठे आधार कार्ड में नाम, पता से लेकर अन्य डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं. साथ ही आप इनकम टैक्स रिटर्न को ई-वेरिफाई भी कर सकते हैं.
संविधान निर्माण में इन 15 महिलाओं की भी थी अहम भूमिका, कोई राजकुमारी तो किसी ने विदेश से की थी पढ़ाई
अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब
WATCH LIVE TV-