सोनिया और प्रियंका से मिलने के बाद, भूपेश बघेल ने दिया ढाई-ढाई साल CM के फॉर्मूले पर बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh940163

सोनिया और प्रियंका से मिलने के बाद, भूपेश बघेल ने दिया ढाई-ढाई साल CM के फॉर्मूले पर बड़ा बयान

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के फॉर्मूले पर आज चौंकाने वाली बात कहीं.

सोनिया और प्रियंका से मिलने के बाद, भूपेश बघेल ने दिया ढाई-ढाई साल CM के फॉर्मूले पर बड़ा बयान

सत्यप्रकाश/रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के फॉर्मूले पर आज चौंकाने वाली बात कहीं, उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि आलाकमान के निर्देश पर मुख्यमंत्री पद को संभाला है, और जिस दिन आलाकमान का निर्देश मिलेगा, उस दिन अपने पद से हट जाऊंगा. वहीं दूसरी सबसे खास बात यह रही कि सीएम के ढाई-ढाई साल फॉर्मूले के दूसरे दावेदार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंघदेव के साथ आज काफी लंबे दिनों बाद दिल्ली से सीएम भूपेश बघेल के साथ रायपुर लौटे है.

पूर्व CM दिग्विजय पर FIR: औद्योगिक जमीन आवंटन के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन, जुटाई थी 200 से ज्यादा की भीड़

साथ होने के संकेत दे रहे दोनों नेता
एयरपोर्ट पर जब जब सीएम पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे तब भी सिंहदेव उनके साथ ही खड़े थे. ये इसलिए और खास हो जाता है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सिंहदेव दिल्ली में ही जमे थे और सीएम भूपेश बघेल ने आज ही सोनिया और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. हालांकि इसे महज इत्तेफाक नहीं माना जा सकता है क्योंकि सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि हाईकमान स्तर पर बातचीत के बाद इस तरह की तस्वीर के जरिये साथ मिलकर काम करने और सब ठीक होने के संकेत देने की एक कोशिश है.

हमेशा एक ही जवाब मिलेगा
वहीं सीएम के कथित तौर पर ढाई-ढाई साल फॉर्मूले और बदलाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि ''जबतक आप सवाल पूछते रहेंगे जवाब एक ही आता रहेगा. हाई कमान के कहने से जिम्मेदारी मिली है, हाई कमान के कहने से हट जाएंगे. 2 और 2 को एक हजार बार भी जोड़ेंगे तो 4 ही आएगा. आप जितने बार पूछेंगे हम वहीं उत्तर देंगे.''

Online का खेल! 10वीं की क्लास में चला Porn Video, छात्रा बोली- ऐसी परिस्थिति में पढ़ाई मुश्किल

हम नकली वैक्सीन नहीं लगाते 
सीएम ने वैक्सिनेशन के सवाल पर कहा कि वैक्सीन की आपूर्ति ही कम है. बीजेपी नेताओं का मुंह अपने आला नेताओं के सामने नहीं खुलता है. एमपी और गुजरात की तरह हम नकली वैक्सीन नहीं लगाते हैं. वहीं निगम मंडलों में जल्द नियुक्ति के भी सीएम भूपेश बघेल ने संकेत दिए कि इस मामले में भी हाईकमान से चर्चा हुई है और जब निर्देश होगा लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news