बलौदा बाजार में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh956931

बलौदा बाजार में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना ग्राम भरसेला की है. जहां सोमवार को जमीन के अंदर से बीयर की बोलतें निकाली गई थीं. जमीन के नीचे से मिली बीयर पीने के लिए लोगों की होड़ मच गई थी.

बलौदा बाजार में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

कैलाश जायसवाल/बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना ग्राम भरसेला की है. जहां सोमवार को जमीन के अंदर से बीयर की बोलतें निकाली गई थीं. जमीन के नीचे से मिली बीयर पीने के लिए लोगों की होड़ मच गई थी. बीयर पीने से कई लोग बीमार पड़ने लग गए. 

विधायक ने बताया कि उसी एक्सपायरी डेट की बीयर का सेवन करने से ललित यदु उर्फ लालू यादव नामक युवक की मौत हो गई है. जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक है. विधायक प्रमोद शर्मा ने आबकारी विभाग आशीष कोसम और सूर्यवंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

श्मशान घाट में मिला अवैध शराब का जखीरा, जेसीबी से खोदकर निकाली गईं बियर-शराब की बोतलें

विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि कल ग्राम भरसेला में जमीन के अंदर से जो बीयर मिली हैं, वह आबकारी विभाग ने नष्टीकरण के लिए लाई थी. जिसका पंचनामा भी है. कल अधिकारी इसका जवाब देने से बच रहे थे. इस एक्सपायरी डेट की बीयर को पीने से एक युवक की मौत भी हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर अवस्था में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं जब इस मामले में कलेक्टर सुनील कुमार जैन से कार्रवाई के बारे में जानने का प्रयास किया गया तो कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

मंदसौर से चल रहा था अवैध शराब का अंतरराज्यीय गिरोह, 21 लोग गिरफ्तार, 6 लोगों की हुई थी मौत

WATCH LIVE TV

Trending news