BARC Recruitment 2021: ड्राइवर, नर्स समेत कई पदों पर नौकरी का मौका, यहां जानें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh837695

BARC Recruitment 2021: ड्राइवर, नर्स समेत कई पदों पर नौकरी का मौका, यहां जानें डिटेल्स

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Center) ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी, ड्राइवर, नर्स समेत 63 पदों पर भर्ती के लिए 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं. 

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्लीः भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Center) में भर्ती के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 (Application Last Date) तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन (BARC Official Notification) देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक barc.gov.in/pdf पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः- Indian Navy Recruitment 2021: 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल

महत्वपूर्ण तिथि (BARC Important Dates)
आवेदन की आखिरी तारीख (Application Last Date): 15 फरवरी 2021

भर्ती डिटेल (Vacancy Detail)
साइंटिफिक अधिकारी/ मेडिकल / E
(Nuclear Medicine): 1
साइंटिफिक अधिकारी/ मेडिकल / D (Nuclear Medicine): 2
तकनीकी अधिकारी/ D (Nuclear Medicine Technology): 1
नर्स (Nurse) / A: 19
सब अधिकारी (Sub Officer) : 6
साइंटिफिक असिस्टेंट (Scientific Assistant)/ C (Nuclear Medicine Technology): 7
साइंटिफिक असिस्टेंट (Scientific Assistant)/ B (Pathology): 2
साइंटिफिक असिस्टेंट (Scientific Assistant)/ B (Nuclear Medicine Technology): 2
साइंटिफिक असिस्टेंट (Scientific Assistant)/ B (Radiography): 1
फार्मासिस्ट (Pharmacist) / B: 1
ड्राईवर कम फायरमैन कम पंप ऑपरेटर / A : 11
स्टायपेंडरी ट्रेनी, Grade-1 (Comouter Operation): 1
स्टायपेंडरी ट्रेनी, Grade-2 (Health Physicist): 1
स्टायपेंडरी ट्रेनी, Grade-2(Laboratory Technician): 5
स्टायपेंडरी ट्रेनी, Grade-2 (Dental Technician Hygeneist): 3

यह भी पढ़ेंः- BLW APPRENTICE 2021: आईटीआई व 10वीं पास युवाओं लिए रेलवे दे रहा सुनहरा अवसर, जानें डिटेल्स

योग्यता (Eligibility)
तकनीकी अधिकारी (Techincal Officer): M.SC. 60% अंकों के साथ, 50% अकों के साथ DMRIT/ DNMT/ DFIT और 4 सालों का अनुभव.

मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर / E (Nuclear Medicine): अभ्यर्थियों को M.SC. 60% अंकों के साथ, 50% अकों के साथ DMRIT/ DNMT/ DFIT  के अलावा 4 सालों का अनुभव और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.S/M.D या समकक्ष (Nuclear Medicine) की डिग्री होना अनिवार्य है. 

योग्यता के बारें में अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लिंक  barc.gov.in पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा यहां जानें कहां-कहां निकली है भर्ती, जानें सब डिटेल्स

WATCH LIVE TV

Trending news