एएसआई पहले से ही शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं. ऐसे में उसने एक अन्य महिला को धोखे में रखकर अपनी बातों में फंसाया और खुद को कुंवारा बताते हुए उससे दूसरी शादी कर ली.
Trending Photos
भिंड: भिंड में एक एएसआई (सब-इंस्पेक्टर) द्वारा महिला को धोखे में रखकर शादी करने का मामला सामने आया है. एएसआई पहले से ही शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं. ऐसे में उसने एक अन्य महिला को धोखे में रखकर अपनी बातों में फंसाया और खुद को कुंवारा बताते हुए उससे दूसरी शादी कर ली. जब वह बीमार होकर अस्पताल पहुंचा तो दूसरी पत्नी उसे देखने आई. तब एसआई की पहली पत्नी को उसके शादीशुदा होने की बात पता चली. आरोप है कि एएसआई की पहली पत्नी ने अस्पताल पहुंची दूसरी पत्नी और उसके बच्चों के साथ मारपीट भी की.
थानेदार महिला कॉन्स्टेबल के साथ मना रहा था रंगरेलियां, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, दोनों सस्पेंड
तबीयत खराब हुई तो देखने पहुंच गईं दोनों पत्नियां
एएसआई की पहली पत्नी अब कोतवाली से लेकर एसपी ऑफिस तक कार्रवाई करने के लिए चक्कर काट रही है. दरअसल, भिंड पुलिस लाइन में पदस्थ विदुराज सिंह तोमर एएसआई के पद पर हैं. मोहिनी तोमर नाम की एक महिला ने एएसआई विदुराज सिंह तोमर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे धोखे में रखकर 10 साल पहले शादी रचा ली थी. महिला के मुताबिक एएसआई विदुराज सिंह तोमर उसे 10 साल से भिंड के अलग-अलग इलाकों में किराए के मकान में लेकर रह रहा था. मोहिनी से एएसआई के दो बच्चे भी हैं. कुछ समय पहले विदुराज सिंह तोमर की तबीयत खराब हो गई. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा.
पत्नी की रेड में महिला कांस्टेबल के साथ फ्लैट में रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ा गया सब-इंस्पेक्टर
एएसआई ने खुद को कुंवारा बताकर की थी शादी
मोहिनी तोमर के मुताबिक जब वह अपने पति को हॉस्पिटल में देखने पहुंचीं तो उसका सामना एएसआई विदुराज सिंह की पहली पत्नी से हुआ. तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. एएसआई ने खुद को कुंवारा बताकर मोहिनी से शादी की थी. विदुराज सिंह तोमर की अपनी पहली पत्नी से भी बच्चे हैं. मोहिनी तोमर ने एएसआई के घर जाकर उससे मिलने का प्रयास किया. उनका आरोप है कि विदुराज की पहली पत्नी ने उनसे और बच्चों के साथ मारपीट की.
जिसका अंतिम संस्कार करके घर पहुंचे परिजन वो दरवाजे पर खड़ा मिला!, फिर राज खुला....
मोहिनी का आरोप- पुलिस में नहीं क रही सुनवाई
मोहिनी का आरोप है कि मामला एएसआई से जुड़ा हुआ है इसलिए कोई भी पुलिस अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. ना ही कोई कार्रवाई हो रही है. हालांकि कोतवाली टीआई उदय भान सिंह का कहना है कि इस संबंध में उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. अगर ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में आएगा और तो वह जरूर इस पर वैधानिक कार्रवाई करेंगे.
इस साल अब और 'बैंड-बाजा बारात' नहीं, 2021 में पहले 4 महीने नहीं बजेगी शहनाई
लालची पिता ने 4 लाख रुपए के लिए बेच दी नाबालिग बेटी, राजस्थान के लड़के से किया सौदा
WATCH LIVE TV