भोपालः राजधानी भोपाल को उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली दो नई ट्रेनों को आज से चलाया जाएगा. भारतीय रेलवे ने भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट, जो कि लखनऊ से होते हुए जाएगी, और भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दिखाई है. प्रतापगढ़ सुपरफास्ट हफ्ते में 3 तीन दिन भोपाल से तो 3 दिन प्रतापगढ़ से चलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः-इंदौर में कोरोना वैक्सीन के लिए नहीं है 'कोल्ड स्टोरेज', ट्रायल से पहले लगा ब्रेक


कोरोना को देखते हुए लिया फैसला
बताया गया है कि भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए इन दो ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. दोनों ट्रेनों के संचालन से विदिशा, ललितपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ सहित दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और नरसिंहपुर शहर के यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.


ये हैं दोनों ट्रेनों का शेड्यूल...


1. भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट
ट्रेन नंबर - 02183
कब चलेगी - मंगलवार, शुक्रवार, रविवार
भोपाल से - हफ्ते में 3 दिन शाम 7.15 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी.


2. प्रतापगढ़-भोपाल सुपरफास्ट
ट्रेन नंबर- 02184
कब चलेगी - सोमवार, बुधवार, शनिवार
प्रतापगढ़ से - शाम 7.10 बजे चलेगी.


स्टेशन - विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, जैस और अमेठी स्टेशन


3. भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर - 02854
कब से चलेगी - 1 दिसंबर
समय - भोपाल से शाम 4 बजे रवाना होगी


4. दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर - 02853
कब से चलेगी - 2 दिसंबर
समय - दुर्ग से शाम 6 बजे निकलेगी


स्टेशन  - दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, शहडोल, कटनी साउथ, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज और भोपाल


ये भी पढ़ेंः-विकट कारनामा! `ये खंभा 4-लेन रोड़ के बीच नहीं लगा, अफसरशाही की सोच पर गड़ा है`


ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट irctc.com पर जाकर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेशन पर जाकर टिकट बुक कराने की सुविधा भी जारी है.


ये भी पढ़ेंः- बेड पर दोस्त के साथ सोना चाहता था पति, पत्नी ने फर्श पर लेटने से किया इनकार, फिर चाकू चला


ये भी पढ़ेंः महिलाएं मोबाइल में रखें ये 5 APPS, अपराधियों से लड़ने में होंगे मददगार


ये भी पढ़ेंः मोगली लैंड में आया बघीराः पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखा ब्लैक पैंथर 


ये भी पढ़ेंःनिवार तूफान का `वरदान`: समुद्र से निकला `खजाना` देख लोगों की उमड़ी भीड़


ये भी पढ़ेंः बदहाल मंदसौर की ‘जीवनदायिनी’, पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं बचा पानी


WATCH LIVE TV