निवार तूफान का `वरदान`: समुद्र से निकला `खजाना` देख लोगों की उमड़ी भीड़
Advertisement

निवार तूफान का `वरदान`: समुद्र से निकला `खजाना` देख लोगों की उमड़ी भीड़

मछुआरों का यह भी मानना ​​है कि हर बार साइक्लोन कीमती चीजों को किनारे पर ले आता है. इस बार 25 नवंबर की रात से लेकर 26 नवंबर सुबह तक आंध्र प्रदेश के तट पर निवार तूफान ने दस्तक दी थी. 

आंध्र प्रदेश में तट पर उमड़ी भीड़

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश से साइक्लोन निवार गुजर चुका है और अब स्थिति सामान्य है. लेकिन इस बार प्रदेश के ईस्टर्न गोदावरी जिले में तूफान के बाद कुछ नए और हैरान करने वाले दृश्य देखने को मिले. यहां साइक्लोन के गुजरने के बाद, समुद्र से आए मलबे में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे लोगों की भीड़ जमा होने लगी. बीते गुरुवार तट पर लोगों ने पाया कि वहां कुछ मोती पड़े हुए हैं. अब और मोती ढूंढने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ आई.

ये भी पढ़ेंः महिलाएं मोबाइल में रखें ये 5 APPS, अपराधियों से लड़ने में होंगे मददगार

समुद्र के नीचे हैं सोने से सजे मंदिर
जानकारी के मुताबिक शनिवार को कई लोग सोने के मोतियों को चुनने के लिए गोदावरी तट पर पहुंचे. माना जा रहा है कि साइक्लोन के बाद हाई टाइड की वजह से पूरा इलाका पानी से धुल गया है. लोकल लेजेंड के मुताबिक प्राचीन मंदिर समय के साथ समुद्र के नीचे डूब गए थे. साइक्लोन से हुई लैंडस्लाइड के बाद हाई टाइड की वजह से मंदिर में से सोने के मोती ऊपर आ गए और किनारे पर जमा हो गए.  

तट पर लगी मछुआरों की भीड़
ईस्टर्न गोदावरी के कोथपल्ली मंडल के गांवों में कई मछुआरों के परिजन सोने के मोती ढूंढने इकट्ठा हो गए. जानकारी के मुताबिक लोगों ने पीली धातु पाई है. हालांकि, अभी तक इस खोज की पुष्टि नहीं की गई है. तेज हवाओं के बावजूद, महिलाएं और बच्चे समुद्र के किनारे सुबह 6 बजे से ही सोना-चांदी और मोतियों की तलाश में जुटे हुए, मलबे को टटोलते नजर आए और शाम तक ऐसा ही चलता रहा. मछुआरों का यह भी मानना ​​है कि हर बार साइक्लोन कीमती चीजों को किनारे पर ले आता है.

ये भी पढ़ेंः बदहाल मंदसौर की ‘जीवनदायिनी’, पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं बचा पानी

ये भी पढ़ेंः कोविड सेंटर से भाग निकला संक्रमित कैदी, चंद घंटों में पुलिस ने पकड़ा

ये भी पढ़ेंः 1 दिसंबर से हो रहे हैं ये 6 बड़े बदलाव, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर

ये भी देखेंः Video: सुकमा हमले में शहीद हुए जवान का आखिरी सफर,श्रद्धांजली देने पहुंचे गृहमंत्री

ये भी देखेंः Video: MPCG की 30 बड़ी खबरें सिर्फ 3 मिनट में देखिए सुपरफास्ट अंदाज में..

WATCH LIVE TV

Trending news