मोगली लैंड में आया बघीराः पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखा ब्लैक पैंथर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh795856

मोगली लैंड में आया बघीराः पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखा ब्लैक पैंथर

सिवनी जिले का पेंच टाइगर रिजर्व मोगली लैंड के नाम से भी जाना जाता है. यहां एक मादा तेंदुआ व उसके तीन शावक घूमते नजर आ रहे हैं. जिन्हें देख पर्यटकों में काफी उत्साह है. 

पेंच नेशनल पार्क में दिखा ब्लैक पैंथर

प्रशांत शुक्ला/सिवनीः मोगली लैंड के नाम से विश्व में अपनी प्रसिद्धि हासिल कर चुके सिवनी जिले का `पेंच नेशनल पार्क` एक बार फिर चर्चाओं में हैं. पर्यटकों को यहां ब्लैक पैंथर यानि काले रंग के तेंदुए की झलक देखने को मिली है. ब्लैक पैंथर के दिखने से `द जंगल बुक` के काल्पनिक पात्र `बघीरा` की यादें ताजा हो गई हैं. ब्लैक पैंथर को देख पर्यटक काफी उत्साहित हो गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः महिलाएं मोबाइल में रखें ये 5 APPS, अपराधियों से लड़ने में होंगे मददगार

दो दिनों से घूम रहा है तेंदुए का परिवार 
ब्लैक पैंथर की पुष्टि करने के लिए पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार से मोबाइल पर बात की गई है. उन्होंने बताया वनक्षेत्र में एक मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों के साथ घूमते दिखाई दे रही हैं. उस क्षेत्र की लगातार मॉनीटरिंग करने पर पता चला है कि उन शावकों में से एक काले रंग का है. जिसे लोग ब्लैक पैंथर भी कहते हैं. 

27 जुलाई को पहली बार दिखा था ब्लैक पैंथर 
क्षेत्र संचालक ने बताया कि इसी साल 27 जुलाई को पहली बार ब्लैक पैंथर देखने को मिला था. सुरक्षा के नजरिये से कैमरा ट्रैप लगाकर, संबंधित क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही थी. निगरानी करने पर तेंदुआ, एक बार फिर 17 सितंबर को देखने को मिला था. और अब 28 नवंबर को एक बार फिर मादा तेंदुआ, अपने तीन शावकों के साथ पर्यटकों को दिख गई. जिसे देख पेंच पार्क के पर्यटक काफी उत्साहित हो गए हैं. 

ये भी पढ़ेंःनिवार तूफान का `वरदान`: समुद्र से निकला `खजाना` देख लोगों की उमड़ी भीड़

ये भी पढ़ेंः बदहाल मंदसौर की ‘जीवनदायिनी’, पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं बचा पानी

ये भी पढ़ेंः कोविड सेंटर से भाग निकला संक्रमित कैदी, चंद घंटों में पुलिस ने पकड़ा

ये भी देखेंः Video: सुकमा हमले में शहीद हुए जवान का आखिरी सफर,श्रद्धांजली देने पहुंचे गृहमंत्री

ये भी देखेंः Video: MPCG की 30 बड़ी खबरें सिर्फ 3 मिनट में देखिए सुपरफास्ट अंदाज में..

WATCH LIVE TV

Trending news