Alert ! बैंक में आज निपटा लें जरूरी काम, कल से लगातार चार दिन रहेंगे बंद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh864139

Alert ! बैंक में आज निपटा लें जरूरी काम, कल से लगातार चार दिन रहेंगे बंद

सोमवार 15 मार्च और मंगलवार 16 मार्च को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल का ऐलान किया गया है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. अगर आपका राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता है, तो आप जरूरी काम आज ही निपटा लें, क्योंकि कल यानि कि शनिवार से मंगलवार तक बैंक लगातर चार दिन बंद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को इस महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है. जबकि अगले दिन रविवार है.

आज लोगों के खातों में 1600 करोड़ डालेंगे CM शिवराज, इन लोगों को मिलेगा फायदा 

वहीं, सोमवार 15 मार्च और मंगलवार 16 मार्च को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल का ऐलान किया गया है. जिसके चलते इस दौरान बैंक बंद रहेंगे और कोई काम नहीं होगा. इसलिए आपको भी सलाह है कि आज ही जरूरी काम निपटा लें.

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने पेश आम बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए सरकार ने अगले वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिए बड़ी राशि जुटाने का प्रस्ताव किया है. इसके अलावा सरकार इससे पहले भी आडीबीआई बैंक में अपनी अधिकांश की हिस्सेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को बेच चुकी है. वहीं, बीते चार वर्षों में 14 सार्वजनिक क्षेत्र के 14 बैंकों का विलय किया जा चुका है. 

CISF recruitment 2021: 2000 पदों पर बंपर भर्ती, 40,000 तक मिलेगी सैलरी, यहां जानें पूरी डिटेल

इन बैंकों के यूनियन शामिल होंगे हड़ताल में-
यूनाइटेड फ्रंट और बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) में आल इंडिया बैंक एम्पलायीज एसोसिएशन, आल इंडिया बैंक आफीसर्स कन्फेडरेशन, नेशनल कन्फेडरेशन आफ बैंक एम्पलायीज, आल इंडिया बैंक आफीसर्स एसोसियेसन और बैंक एम्पलायीज कन्फेडरेशन आफ इंडिया के यूनियन हड़ताल में शामिल होंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news