रायपुर को जल्द मिल सकती है यह बड़ी सौगात, राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh927505

रायपुर को जल्द मिल सकती है यह बड़ी सौगात, राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर

नवा रायपुर में छत्तीसगढ 1500 बिस्तरों का मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की योजना बनी है. सीएम बघेल ने सीएस से 15 दिन में इस योजना का एक्शन प्लान मांगा है. 

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ (फाइल फोटो)

सत्य प्रकाश/ रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. क्योंकि निजी क्षेत्र की क्षमताओं का उपयोग कर छत्तीसगढ़ सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं डेवलप करने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में 25 एकड़ भूमि आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. 

नवा रायपुर में बनेगा 1500 बिस्तरों का मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
दरअसल, नवा रायपुर में छत्तीसगढ 1500 बिस्तरों का मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की योजना बनी है. सीएम बघेल ने सीएस से 15 दिन में इस योजना का एक्शन प्लान मांगा है. सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल की स्थापना की जाएगी. यहां राज्य की योजनाओं के तहत इलाज किया जाएगा. इससे किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मरीज को राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जबकि उनके परिजनों को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. 

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव को 15 दिन के भीतर इसका एक्शन प्लान तैयार करवा कर प्रस्तुत करने को कहा है. इससे पहले सीएम बघेल ने विकास खंड से लेकर जिला स्तर तक के शासकीय अस्पतालों को सर्वसुविधायुक्त बनाने के सभी कलेक्टरों से पहले ही एक्शन प्लान मांगा है. बता दें कि नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का निजी अस्पताल स्थापित होने से प्रदेश के साथ साथ पडोसी राज्यों को भी इसका लाभ मिलेगा. आपात स्थितियों में एयर एबुलेंस करके इलाज के लिए महानगरों में जाने की स्थिति से भी बचा जा सकेगा.
     
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव से कहा है कि इस अस्पताल में विशेषकर मल्टी आर्गन ट्रॉन्सप्लांट की सुविधा के साथ ही विभिन्न प्रकार की मल्टी सुपर स्पेश्यिलिटी सुविधाओं की व्यवस्था का प्रावधान किया जाना चाहिए. यह अस्पताल एक हजार से डेढ़ हजार बिस्तरों की क्षमता वाला हो और उसमें 50 प्रतिशत मरीजों का इलाज डॉ. खूबचंद बघेल योजना या आयुष्मान भारत योजना के तहत किए जाने की अनिवार्यता हो. उन्होंने कहा कि इसमें यह प्रावधान हो कि अस्पताल की स्थापना और रख-रखाव पर होने वाले वार्षिक व्यय की न्यूनतम राशि की मांग शासन से करने वाले प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान को अस्पताल निर्माण हेतु चयनित किया जाए.

इस अस्पताल की स्थापना से न केवल छत्तीसगढ़ के लोगों को मदद मिलेगी रायपुर के आस-पास दूसरे राज्यों के छोटे-छोटे शहरों को भी इस अस्पताल की सुविधा का फायदा मिलेगा. इस अस्पताल में मल्टी आर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा के साथ ही विभिन्न प्रकार की मल्टी सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं की व्यवस्था का प्रविधान किया जाएगा. अस्पताल की स्थापना और रखरखाव पर होने वाले वार्षिक व्यय की न्यूनतम राशि की मांग शासन से की जा सकती है. इस अस्पताल को रायपुर के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: आयोग ने शुरू की 1372 प्राध्यापक भर्ती की प्रक्रिया, सितंबर तक होगी नियुक्ति

WATCH LIVE TV

Trending news