यूपी, भोपाल में केस दर्ज, अब इंदौर में भी ट्विटर के खिलाफ शिकायत, मामला पूरा अलग
Advertisement

यूपी, भोपाल में केस दर्ज, अब इंदौर में भी ट्विटर के खिलाफ शिकायत, मामला पूरा अलग

ट्विटर की ये मुसीबत नई नहीं है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (case registered against twitter) में केस दर्ज कराया गया है. हालांकि इंदौर में अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन जैसा माहौल है, ऐसे में लग रहा है कि इंदौर में भी ट्विटर के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो सकता है.

BJYM ने डीआईजी को दी है शिकायत

अंशुल मुकाती/इंदौर: देश में ट्विटर (Twitter India) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. संघ नेताओं (RSS Leader), शशि थरूर (Shashi Tharoor) और केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के अकाउंट सस्पेंड करने का खामियाजा अब उसे भुगतना पड़ रहा है. ट्विटर के खिलाफ अब इंदौर में भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के पदाधिकारी ने डीआईजी इंदौर (DIG Indore Harinarayanchari Mishra) को लिखित शिकायत दी है. गृह मंत्री से मिले निर्देश के बाद ही ट्विटर के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला चल पड़ा है.

मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने युवक की हत्या, क्या बालाघाट में फिर सक्रिय हो रहा लाल आतंक?

भाजयुमो के नगर उपाध्यक्ष अंकित परमार (Ankit Parmar BJYM)और प्रदेश सहसंयोजक एडवोकेट भूपेंद्र सिंह कुशवाह (Bhupendra Kushwah) ने शिकायत में कहा है कि ट्विटर ने भारत के नेक्शे को गलत तरीके से पेश किया एवं दुनियाभर में लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. ट्विटर पर भारत जो मानचित्र दिखाया (Indian Map On Twitter) गया है, उसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया है. इस कृत्य से हमारे सहित अन्य भारतवासियों की जन भावनाओं को ठेस पहुंची है. ऐसा करके ट्विटर ने देश की छवि धूमिल की है. इससे देश की अखंडता और एकता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए ट्विटर के प्रबंध संचालक मनीष माहेश्वरी एवं उनके समस्त सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए.

कांग्रेस का आरोप- देवास हत्याकांड में आरोपी को BJP की शह, शिवराज को बताया- असहाय CM

ट्विटर की ये मुसीबत नई नहीं है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (case registered against twitter) में केस दर्ज कराया गया है. हालांकि इंदौर में अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन जैसा माहौल है, ऐसे में लग रहा है कि इंदौर में भी ट्विटर के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो सकता है.

WATCH LIVE TV

Trending news