इसकी हल्की और प्यारी सी खुशबू मन को खुश कर देती है. घर को खुशबूदार बनाने के लिए आप इसे जलाकर रख दें और फिर देखें कमाल. अगर आप चाहें तो इसे कपूर के साथ भी जला सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत की हर रसोई में तेज पत्ता पाया जाता है. हम सब्जियों और पुलाव का जायका बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. बात बिरयानी की करें तो बिरयानी का स्वाद इसके बिना अधूरा होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि रसोई के बाहर भी इसके इस्तेमाल के बड़े फायदे होते हैं.
ये भी पढ़ें-अगर आप भी डाइट में जरूरत से ज्यादा ले रहे हैं ये चीज, तो इम्यून सिस्टम हो सकता है डैमेज
मन होगा खुश
कहा जाता है कि तेज पत्ते को अगर किसी बर्तन में रखकर अपने बेडरूम या लिविंग रूम में जलाया जाए. तो घर में सकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है. इसे जलाने से तनाव दूर होता है. आप भी इसे अपने घर में आजमा सकते हैं.
महक उठेगा घर
इसकी हल्की और प्यारी सी खुशबू मन को खुश कर देती है. घर को खुशबूदार बनाने के लिए आप इसे जलाकर रख दें और फिर देखें कमाल. अगर आप चाहें तो इसे कपूर के साथ भी जला सकते हैं.
मच्छर भागे दूर
तेजपत्ता जलाने से मच्छर नहीं आते. अगर आपके घर में मच्छर हैं तो शाम के समय इसे जलाएं. इससे मच्छर नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें-खुद को रखना चाहते हैं फिट और हेल्दी, तो इस सब्जी का करें इस्तेमाल, मिलेंगे गजब के फायदे
कॉकरोच का होगा खात्म
जिन लोगों के घर में कॉकरोच हैं वे जिस जगह कॉकरोच हैं वहां रोज तेज पत्ते को जलाएं. धीरे-धीरे करके कॉकरोच खत्म हो जाएंगे.
संक्रमण से रहें दूर
कहते हैं कि पुराने समय में लोग संक्रमण से बचने के लिए तेजपत्ते को अपने घरों में जलाया करते थे. आप भी रोज शाम को कपूर के साथ 1-2 तेज पत्ता जलाएं, इससे संक्रमण से बच सकेंगे.
ये भी पढ़ें-अगर आप भी लंच के बाद करते हैं ये गलती, तो आपके काम की है ये खबर
Note: आपको 2-4 पत्ते ही जलाने हैं, ज्यादा पत्ते ना जलाएं और घर की ऐसी जगह पर रखें जहां कपड़े ना हों. ये ध्यान रखें की ये आग ना पकड़े. और जिन लोगों को सांस की परेशानी है वे इसे ना करें.
Watch LIVE TV-