उज्जैन में मिले दो डेल्टा वेरिएंट के केस, जिस मरीज ने वैक्सीन नहीं लगाई उसकी हुई मौत, जानें दूसरे मरीज का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh927105

उज्जैन में मिले दो डेल्टा वेरिएंट के केस, जिस मरीज ने वैक्सीन नहीं लगाई उसकी हुई मौत, जानें दूसरे मरीज का हाल

 महाकाल की नगरी उज्जैन में भी डेल्टा वेरिएंट के दो मरीजों की पुष्टि आज जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने की है.

उज्जैन में मिले दो डेल्टा वेरिएंट के केस, जिस मरीज ने वैक्सीन नहीं लगाई उसकी हुई मौत, जानें दूसरे मरीज का हाल

उज्जैन: देशभर में कोरोना महामारी के बाद कोरोना के ही अलग-अलग वेरिएंट ने अपनी जगह बनान शुरू कर दी है. जिसमें से एक सबसे घातक डेल्टा वेरिएंट के नाम से फैले वायरस ने देश भर में अब तक 35 लोगों को संक्रमित कर चुका है. महाकाल की नगरी उज्जैन में भी डेल्टा वेरिएंट के दो मरीजों की पुष्टि आज जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने की है.

20 साल साथ देने के बाद बिछड़ा घोड़ा, अंतिम विदाई ऐसी की लोग भी हो गए भावुक

दरअसल उन्होंने कहा कि मई माह में जब कोरोना अपने चरम पर था, तब उज्जैन में दो मरीजों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट मिले थे. आमजन से उन्होंने अपील की इसे हल्के में ना ले. 

वैक्सीन से बच गया
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने यह भी बताया कि दोनों संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गई है. इसपर नोडल अधिकारी डॉ रौनक ने बताया कि 17 मई को संक्रमित आये मरीज में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला था, जिसके मात्र 6 दिन बाद उस मरीज की मौत हो गयी. वहीं 18 मई को भी डेल्टा प्लस वेरिएंट वाला एक अन्य मरीज मिला लेकिन वो ठीक होकर घर पर जा चुका है. बड़ी बात ये की मरने वाले मरीज ने वैक्सीन नहीं लगवाया था, जबकि जो मरीज स्वस्थ हुआ वो वैक्सीन लगवा चुका था. इसलिए वैक्सीन बहुत जरुरी है और आने वाले नए वेरिएंट में भी ये वैक्सीन कारगर है.

पीएम मोदी भी हुए मध्य प्रदेश के मुरीद, सीएम शिवराज के ट्वीट को किया रिट्वीट

मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा
उज्जैन में महाकाल मंदिर 28 जून से खुलने जा रहा है. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अलग अलग राज्यों से दर्शन करने उज्जैन आएंगे. इसको लेकर उज्जैन कलेक्टर ने साफ़ कर दिया है कि डेल्टा वेरिएंट के लिए अलग से गाइड लाइन जारी नहीं की है, लेकिन बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट या 24 घण्टे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट वाले श्रद्धालु को ही मंदिर में प्रवेश मिल पायेगा.

Trending news