मंदसौर हादसे के बाद छतरपुर पुलिस एक्शन में, हजारों लीटर लहन नष्ट किया, 30 लीटर शराब जब्त
Advertisement

मंदसौर हादसे के बाद छतरपुर पुलिस एक्शन में, हजारों लीटर लहन नष्ट किया, 30 लीटर शराब जब्त

मंदसौर में तीन दिन में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत के बाद छतरपुर जिले में जहरीली एवं नकली शराब बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. एसपी के निर्देश पर नौगांव एसडीपीओ, टीआई हरपालपुर ने पुलिस बल के साथ सरसेड़ एवं इमलिया स्थित कबूतरा डेरा पर छापा मारा.

मंदसौर हादसे के बाद छतरपुर पुलिस एक्शन में, हजारों लीटर लहन नष्ट किया, 30 लीटर शराब जब्त

हरीश गुप्ता/छतरपुर: मंदसौर में तीन दिन में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत के बाद छतरपुर जिले में जहरीली एवं नकली शराब बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. एसपी के निर्देश पर नौगांव एसडीपीओ, टीआई हरपालपुर ने पुलिस बल के साथ सरसेड़ एवं इमलिया स्थित कबूतरा डेरा पर छापा मारा. यहां पुलिस ने हजारों लीटर शराब बनाने का लहन सहित सामग्री भट्टियों को नष्ट करने के साथ 30 लीटर कच्ची शराब एवं चार मोटरसाइकिल जब्त की.

बुधवार को एसडीपीओ के नेतत्व में पुलिस बल ने पहले सरसेड़ स्थित कबूतरा डेरा पर दबिश दी. पुलिस को आता देख डेरे से पुरुष, महिलाएं और बच्चे भाग गये. मौके पर दो ड्रामों में एवं सीमेंट की टंकी में 2000 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया. साथ ही 60 वर्षीय गुलाब बाई पत्नी सुनीत कबूतरा 20 लीटर कच्ची शराब कीमत 2 हज़ार के लगभग जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.

छपरा-मुंबई एक्सप्रेस में हथियारबंद लुटेरों के चढ़ने की खबर, विदिशा में हुई ट्रेन की सर्चिंग

वहीं इमलिया गांवमें कबूतरा डेरा पर छापामार कार्रवाई के दौरान डेरे से पुरुष मौके से भाग गए. 5 ड्रमों में 1000 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया. 30 वर्षीय सलमा कबूरता पति भूरा कबूतरा 10 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहक मामला दर्ज कर लिया. 4 मोटरसाइकिल जो कबूतरा डेरे के पास लावारिस हालात में मिली हैं, उन्हें जब्त किया गया है. सरसेड़ इमलिया स्थित कबूतरों के डेरे पर बीते एक साल अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news