इस राज्य में नहीं घट रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों के आंकड़े जानें!
Advertisement

इस राज्य में नहीं घट रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों के आंकड़े जानें!

24 घंटे में राज्य में 4888 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

24 घंटों के आंकड़े जानें

रायपुर : देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. कोरोना से कई लोगों की जान जा चुकी है. अभी भी कई मरीज़ जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. हालांकि ठीक होने वाला को आंकड़ा अब मौत के आंकड़ों से ज़्यादा हो गया है. लेकिन मरीज़ अभी भी कुछ राज्यों में कम नहीं हुए हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 4888 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं. वहीं 144 संक्रमितों की मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 4888 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 144 संक्रमितों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 4888 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक जांजगीर के 404 हैं.

ज़िलेवार मरीज़ों की संख्या
रायगढ़ में 341
कोरबा में 316
रायपुर में 220
बिलासपुर में 240
दुर्ग में 123
राजनांदगांव में 104
बलौदा बाजार में 306
बेमेतरा में 35
महासमुन्द में 136
कबीरधाम में 114
धमतरी में 68
सरगुजा में 405
जशपुर के 220
गरियाबन्द के 90
कांकेर के 146
सूरजपुर के 255
मुंगेली के 174
कोरिया के 383
बालोद के 121
बस्तर के 108

इस दौरान सर्वाधिक मौतें
रायपुर में17
बिलासपुर जांजगीर 16
रायगढ़ में 16
सूरजपुर में 10
बालोद10
बलौदा बाजार 8
गौरेला में 8
कोरबा में 7
दुर्ग 6
कोरिया 6
राजनांदगांव 4
बलरामपुर 4
राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौतें बढ़कर 11734 हो गई है.
राज्य में इस दौरान अस्पतालों और होमआईसोलेशन से 10144 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 103593 हो गई है.

ये भी पढ़ें : पति लड़ रहा था अस्पताल में कोरोना से जंग, घर में अकेली पत्नी की बदमाशों ने लूट ली अस्मत

WATCH LIVE TV

Trending news