Trending Photos
सागर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दिन सागर के हिस्से में घोषणाओं की झड़ी लगा दी. सागर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 400 करोड़ की राशि वन क्लिक के जरिए ट्रांसफर की. इस दौरान उन्होंने सागर के लिए घोषणाओं का पिटारा खोला और 535 करोड़ की लागत के 13 विकास कार्यों की सौगात दी.
सीएम शिवराज ने कार्यक्रम के दौरान 370 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व शुभारंभ भी किया. शहर के खेल परिसर मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और प्रगतिशीतल सागर के तहत एक योजना के अनुसार विकास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उधर मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिए पर BJP में मची खींचतान, इधर कांग्रेस ने सिंधिया को लेकर कर दिया ये इशारा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि 'जमीनों का सीमांकन हाईटेक तरीके से होगा. पटवारी यदि हल्का पर 2 दिन नहीं बैठेगा तो कार्रवाई पटवारी पर नहीं कलेक्टर पर होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 37 दरिंदों को फांसी की सजा सुनाई गई है. 7000 बेटियां प्रदेश में लापता थीं, 4000 को तलाश कर लिया गया है. मध्य प्रदेश की सरकार सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल है और दुर्जनों के लिए बज्र से ज्यादा कठोर है. तीन साल में मध्यप्रदेश को एक समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश बनाकर आपके सामने खड़ा करेंगे.'
535 करोड़ से इन कामों की घोषणा की गई
ये भी पढ़ें: CM शिवराज का वादा- सबको मिलेगा 1 रुपए किलो गेहूं, इन लोगों के खातों में डाले जाएंगे 4700 करोड़
ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने किसानों के खातों में डाले 400 करोड़, फरवरी-मार्च में भी 800 करोड़ देने का किया वादा
WATCH LIVE TV