CM शिवराज ने किसानों के खातों में डाले 400 करोड़, फरवरी-मार्च में भी 800 करोड़ देने का किया वादा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh838471

CM शिवराज ने किसानों के खातों में डाले 400 करोड़, फरवरी-मार्च में भी 800 करोड़ देने का किया वादा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के जरिए किसानों के खातों में कुल 400 करोड़ रुपए भेजे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश.

सागर: सागर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर किए. अपने भाषण के दौरान शिवराज सिंह ने वादा किया है कि 'मेरे किसान भाइयो, आज फिर 400 करोड़ रुपया 20 लाख किसानों के खाते में सिंगल क्लिक से डाल दिए हैं. फरवरी और मार्च में 400-400 करोड़ फिर डालूंगा'.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा 'कि हमने फैसला लिया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 6 हजार और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 4 हजार मिलाकर हर साल किसानों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. यह राशि चाहे जितनी जमीन हो, हर किसान के खाते में डाली जाएगी. साल में दो बार यह राशि डाली जाएगी, ताकि किसान को कोई तकलीफ न हो.

स्वामित्व योजना की जानकारी दी

शिवराज सिंह ने बताया कि 'एक और बड़ा फैसला हमने किया है, वह है स्वामित्व योजना. अब गांव में जो मकान हैं, उनका सर्वे कराकर स्वामित्व का अधिकार आपको दिया जाएगा. वो मकान वैधानिक रूप से आपका होगा. उसके बदले में आप चाहें तो बैंक से लोन उठा सकते हैं, उसका अन्य उपयोग भी कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भाषण की मुख्य बातें

  1. 'किसान भाइयों, 41 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था है, अब इसे बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी. बुंदेलखंड की एक-एक इंच जमीन में सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी'
  2. 'जमीन के नामांतरण और बंटवारा में हमने तय किया है. इस प्रक्रिया का कम्प्यूटरीकरण किया जाए. दस्तावेज के पंजीयन के बाद पृथक से राजस्व न्यायालय में नामांतरण हेतु और कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी. अपने आप नामांतरण हो जाएगा.'
  3. 'आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी की नकल चाहिए तो अब दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप यह मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं. 181 पर मोबाइल से कॉल करो, अपना आधार नंबर डालो, फोन पर मांगी गई जानकारी दो. फिर आपके मोबाइल पर व्हॉट्स एप से खसरे की नकल आ जाएगी.'
  4. 'आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री का का मैं अभिनंदन करता हूं. इस योजना के अंतर्गत 5  लाख रुपये तक का गरीब का इलाज साल में केवल सरकारी ही नहीं प्राइवेट अस्पताल में भी फ्री में किया जाएगा. प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाए गए हैं.'
  5. 'मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि 535 करोड़ रुपये के नए विकास के कार्य हम सागर में स्वीकृत कर रहे हैं और साढ़े तीन सौ से अधिक के कार्यों का हमने शिलान्यास किया है. गांव का भी मास्टर प्लान बनाएंगे. मध्यप्रदेश में विकास का महायज्ञ फिर से प्रारंभ हुआ है.'
  6. 'स्व सहायता समूह तथा आजीविका मिशन के खातों में डेढ़ सौ करोड़ रुपए हर महीने डाले जाएंगे. 3 साल के अंदर हर गांव में पूरे मध्यप्रदेश में पाइप लाइन बिछाकर टोटी वाला नल लगाकर शुद्ध पानी पीने के लिए दिया जाएगा'

इन फसलों की खरीदी शुरू होने की जानकारी दी
सागर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 15 मार्च से चना, गेहूं, मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो जाएगी. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक व प्रमाण पत्र वितरित किए.

ये भी पढ़ें: 'किसान ओपीडी' पर पूर्व मंत्री का तंज, कहा,''डरी सरकार किसानों को कर रही भ्रमित''

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में ऑनलाइन बिकेगी शराब? नई आबकारी नीति के ड्राफ्ट में इस पर किया गया है विचार

WATCH LIVE TV

Trending news