सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के जरिए किसानों के खातों में कुल 400 करोड़ रुपए भेजे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
सागर: सागर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर किए. अपने भाषण के दौरान शिवराज सिंह ने वादा किया है कि 'मेरे किसान भाइयो, आज फिर 400 करोड़ रुपया 20 लाख किसानों के खाते में सिंगल क्लिक से डाल दिए हैं. फरवरी और मार्च में 400-400 करोड़ फिर डालूंगा'.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा 'कि हमने फैसला लिया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 6 हजार और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 4 हजार मिलाकर हर साल किसानों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. यह राशि चाहे जितनी जमीन हो, हर किसान के खाते में डाली जाएगी. साल में दो बार यह राशि डाली जाएगी, ताकि किसान को कोई तकलीफ न हो.
स्वामित्व योजना की जानकारी दी
शिवराज सिंह ने बताया कि 'एक और बड़ा फैसला हमने किया है, वह है स्वामित्व योजना. अब गांव में जो मकान हैं, उनका सर्वे कराकर स्वामित्व का अधिकार आपको दिया जाएगा. वो मकान वैधानिक रूप से आपका होगा. उसके बदले में आप चाहें तो बैंक से लोन उठा सकते हैं, उसका अन्य उपयोग भी कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भाषण की मुख्य बातें
इन फसलों की खरीदी शुरू होने की जानकारी दी
सागर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 15 मार्च से चना, गेहूं, मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो जाएगी. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक व प्रमाण पत्र वितरित किए.
ये भी पढ़ें: 'किसान ओपीडी' पर पूर्व मंत्री का तंज, कहा,''डरी सरकार किसानों को कर रही भ्रमित''
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में ऑनलाइन बिकेगी शराब? नई आबकारी नीति के ड्राफ्ट में इस पर किया गया है विचार
WATCH LIVE TV