दमोह उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
दमोहः मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद संभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि ''पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते थे कि कमलनाथ कहते थे कि पैसा नहीं है, मामा खजाना खाली कर गया. जब पैसा नहीं था तो मुख्यमंत्री क्यों बने? लेकिन मैं दमोह की जनता से कहना चाहता हूं कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है, दमोह का विकास नहीं रुकेगा.''
दमोह के विकास के कारण राहुल लोधी ने कांग्रेस छोड़ी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के दमोह के विकास के कारण कांग्रेस छोड़ी है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए हुए कहा कि दमोह के विकास के लिए राहुल सिंह लोधी को जिताए. सीएम ने कहा कि ''पहले दमोह में 12 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, लेकिन अब 52 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है, अभी जिले में जो सिंचाई परियोजनाएं पेंडिंग है वो दो साल में पूरी हो जाएंगी. हमारी सरकार दमोह में पानी की समस्या को भी दूर करने का काम कर रही है, अगले तीन साल के अंदर पूरे दमोह में हैण्डपंप से नहीं टोटी के जरिये हर घर में पीने का पानी पहुंचेगा. बजट में दमोह के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.''
कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा कियाः मुख्यमंत्री
दमोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, कर्जमाफी का वादा किया लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार नहीं बनती, लेकिन बीजेपी की कुछ सीटें कम आई, इसलिए हमने बीजेपी ने विपक्ष में बैठना स्वीकार किया, लेकिन कमलनाथ सरकार बनते ही ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था. मंत्री भी कमललाथ से मिलने जाते थे, तो वो कहते थे चलो-चलो, जो मुख्यमंत्री मंत्रियों को भी चलो चलो कह दे, वो जनता के लिए क्या काम करेंगे. इसलिए उनके ही विधायकों ने उनसे कह दिया चलो-चलो.''
ये भी पढ़ेंः दमोह उपचुनाव: BJP प्रत्याशी राहुल लोधी ने भरा नामांकन, CM शिवराज ने चुनाव से पहले किया बड़ा दावा
सीएम शिवराज ने दावा करते हुए कहा कि 'दमोह की जनता से हमेशा विकास चाहा है. पहले जयंत मलैया ने दमोह का विकास किया और आगे भी दमोह के लोगों को विकास की चाह है. इसलिए खुद राहुल सिंह लोधी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था और अब चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी दमोह में भारी मतों से चुनाव जीतेगी.'
चुनाव राहुल नहीं बीजेपी लड़ रही हैः प्रहलाद सिंह पटेल
इस दौरान केंद्रीय मंत्री और दमोह से लोकसभा सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव राहुल सिंह लोधी नहीं बल्कि भाजपा लड़ रही है और दमोह के विकास के लिए भाजपा को जिताना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन मर्यादा और संयम किसी को नहीं छोड़ना चाहिए. लेकिन कांग्रेस इस चुनाव में बौखला गई है.
दमोह उपचुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तारीख
दमोह विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को नामांकन भरने का आज आखिरी मौका है. 23 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू थी, जिसकी आज लास्ट डेट है. वहीं तीन अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. दमोह उपचुनाव का परिणाम 2 मई को आएगा.
ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया पर BJP ने जताया भरोसा, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
WATCH LIVE TV