एमपी में कोरोना की संक्रमण दर लगातार नीचें आ रही है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे काबू में आ गया है. आज से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. राहत भरी खबर ये है कि प्रदेश के 49 जिलों में कोविड संक्रमण 5 प्रतिश से भी कम रह गया है. सीएम शिवराज का कहना है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दोबारा न बढ़े इसका ध्यान रखना है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को 10 सूत्र दिए हैं.
सीएम शिवराज सिंह ने चौहान कोरोना नियंत्रित करने के लिए दिए दस सूत्र
राहत भरी खबर 17 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1 प्रतिशत से कम
मध्य प्रदेश के प्रदेश के सतना, नरसिंहपुर, छतरपुर, गुना, बड़वानी, हरदा, कटनी, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सिंगरौली, डिंडौरी, झाबुआ, मंडला, भिंड, आगर-मालवा, बुरहानपुर तथा खंडवा जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1 प्रतिशत से भी कम है. जो प्रदेश के लिए राहत की बात है.
ये भी पढ़ेंः MP आज से अनलॉकः CM शिवराज ने बताया कि क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा, यहां जानिए सबकुछ
33 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5 प्रतिशत
इसके अलावा प्रदेश के 33 जिलों में अभी भी पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है. इन जिलों में सागर, अनूपपुर, नीमच,रतलाम, दमोह, बैतूल, श्योपुर, मुरैना, धार, ग्वालियर, सीधी, खरगोन, मंदसौर, रीवा, जबलपुर, सिवनी, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, होशंगाबाद, बालाघाट, निवाड़ी, शिवपुरी, पन्ना, उज्जैन, विदिशा, शहडोल, देवास, अशोकनगर, उमरिया, दतिया, टीकमगढ़ तथा अलीराजपुर शामिल हैं. जो प्रदेश के लिए थोड़ा चिंता का विषय है.
भोपाल और इंदौर में 5 प्रतिशत से ज्यादा
भोपाल और इंदौर में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा है. ऐसे में यहां विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इंदौर में कोरोना के 391, भोपाल में 245, तथा जबलपुर में 77 नए मरीज मिले हैं. इंदौर की साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 6.4 प्रतिशत भोपाल की 5.2 प्रतिशत है.
24 घंटे में मिले 1205 नए मरीज
24 घंटे में मध्य प्रदेश में कोराना के 1205 नए मामले मिले हैं. जबकि 5023 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 23 हजार 390 एक्टिव प्रकरण हैं. प्रदेश की 7 दिनों की पॉजिटिविटी रेट 2.5 प्रतिशत है जबकि आज की पॉजिटिविटी 1.6 प्रतिशत रही है. देश में कोराना प्रकरणों में मध्यप्रदेश का योगदान न्यूनतम 1.1 प्रतिशत रहा है.
ये भी पढ़ेंः शिवराज सरकार का किसानों के हित में बड़ा फैसलाः अब इस तारीख तक चुका सकेंगे सहकारी समतियों का लोन
WATCH LIVE TV