कन्फर्म ! इस महीने ही खाते में आएंगे PM किसान के 2000 Rs, ऐसे चेक करें स्टेट्स
Advertisement

कन्फर्म ! इस महीने ही खाते में आएंगे PM किसान के 2000 Rs, ऐसे चेक करें स्टेट्स

मीडिया में तरह-तरह की खबरों के आने से किसानों में कन्फ्यूजन भी बढ़ गया है. इसी बीच खबर आई है कि किसानों के खाते में यह राशि अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक भेज दी जाएगी.

कन्फर्म ! इस महीने ही खाते में आएंगे PM किसान के 2000 Rs, ऐसे चेक करें स्टेट्स

नई दिल्ली. 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के तहत किसानों को हर वर्ष 6000 रुपए दिए जाते हैं. यह राशि उनके खाते में तीन किश्तों में 2000-2000 करके दी जाती है. अब तक इसकी सात किश्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. वहीं, 8वीं किश्त का किसान इंतजार कर रहे हैं. 

कोरोना का शरीर से ज्यादा दिमाग पर असर! मनोचिकित्सकों के यहां बढ़ी मरीजों की संख्या

इससे पहले खबरें आई थीं कि किसानों के खाते में यह राशि 31 मार्च तक भेज दी  जाएगी. लेकिन अभी तक किसानों के खातों में राशि नहीं भेजी गई है. वहीं, मीडिया में तरह-तरह की खबरों के आने से किसानों में कन्फ्यूजन भी बढ़ गया है. इसी बीच खबर आई है कि किसानों के खाते में यह राशि अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक भेज दी जाएगी. 

वहीं, इस बार योजना में कुछ बदलाव भी हुआ है. जिसके अनुसार इस बार उन्हीं किसानों के खाते में राशि भेजी जाएगी, जिनके नाम खसरा-खतौनी होगी. इससे पहले उन किसानों को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा था, जिनके पास पुश्तैनी जमीन होती थी. यानि के जिनके दादा के नाम जमीन होती थी. लेकिन अब ऐसे किसानों को इस योजना से बाहर कर दिया गया है.

MP में बेकाबू कोरोना: आज 12,727 नए मरीज मिले, 77 लोगों की जान गई, अब लोगों को इन नियमों का पालन करना

ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स
-पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉग इन कीजिए.
-यहां 'Farmers Corner' पर जाइए.
-इस टैब के अंतर्गत आपको 'Beneficiary Status' का ऑप्शन मिलेगा.
- 'Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
- इस पेज पर आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए.
- आपने जिस नंबर को सेलेक्ट किया है, वह नंबर प्रविष्ट करिए.
- इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक कीजिए.
- यहां क्लिक करने के बाद आपकी डिटेल्स आ जाएगी.  

WATCH LIVE TV

Trending news