मास्क पहनने की वजह ये भी है कि हमें पता नहीं होगा कि किस व्यक्ति को वैक्सीन लग गई है और किस को नहीं. ऐसी स्थिति में मास्क ही बचाव का बेहतर तरीका है.
Trending Photos
नई दिल्लीः सरकार की तरफ से अगले कुछ हफ्तों में ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद उन्हें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से छुटकारा मिल जाएगा. हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं होगा और Corona Vaccine उपलब्ध होने के कई माह बाद तक भी मास्क पहनना होगा. कुछ जगहों पर तो यह इंतजार एक साल भी ज्यादा का हो सकता है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के चीफ प्रोफेसर बलराम भार्गव ने एक वेबिनार के दौरान बताया कि 'मास्क एक फैब्रिक वैक्सीन की तरह है और कोरोना की रोकथाम में इसके योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता. हो सकता है कि मास्क कभी हमारे जीवन से ना जाएं और यह आगे भी जारी रहेंगे.'
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान, अमेरिका चुनाव को बताया वजह
ये हैं वजह
अमेरिका के एक विशेषज्ञ डॉ. मार्क कोरटेपेटर ने अभी मास्क ना हटाने की वजह बताते हुए इसके कई कारण बताए. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को वैक्सीन लगने में अभी कई माह का वक्त लग सकता है. ऐसे में जब तक सभी को या फिर एक बड़ी आबादी को वैक्सीन नहीं लग जाती है, तब तक मास्क पहनने में ही अक्लमंदी है.
उन्होंने ये भी कहा मास्क पहनने की वजह ये भी है कि हमें पता नहीं होगा कि किस व्यक्ति को वैक्सीन लग गई है और किस को नहीं. ऐसी स्थिति में मास्क ही बचाव का बेहतर तरीका है.
डॉ. मार्क का ये भी कहना है कि हमें अभी तक ये भी नहीं पता है कि वैक्सीन कितनी असरदार है. ऐसे में जब तक इसके नतीजे सामने नहीं आते हैं, तब तक मास्क ही बचाव का बेहतर उपाय है.
Photos: ये हैं भारत की Top Richest Women, जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालकिन
विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि हमें अभी तक ये भी नहीं पता है कि वैक्सीन कितने समय तक हमें वायरस से बचा सकती है. ऐसे में जब तक इसके सकारात्मक नतीजे सामने आने शुरू ना हो जाएं, मास्क पहनना होगा. लोगों के वैक्सीन के बाद भी फिर से संक्रमित होने की भी आशंका बनी हुई है. ऐसे में भी मास्क पहनने की आदत को अपनी जीवनशैली में बनाए रखना ही बेहतर विकल्प है.
WATCH LIVE TV