General Knowledge Question: कई बार हमारे सामने ऐसे सवाल आ जाते हैं, जिसके उत्तर हम नहीं जानते हैं. मजे की बात तो ये है कि ये सवाल काफी सामान्य होते हैं. आज आपको कुछ ऐसे ही सवालों और जवाबों से रूबरू कराने जा रहे हैं.
Trending Photos
Daily Quiz: इंसान के अंदर नया जानने की उत्सुकता हमेशा रहती है. चाहे वह उसके आस-पास की घटना हो या देश-दुनिया में कुछ भी नया घट रहा हो. इंसान कितना भी होशियार क्यों न हो, वो कई ऐसे सवालों के जवाब नहीं जानता है, जो बहुत सामान्य हैं. कई बार ऐसे सवाल जॉब के लिए होने वाले इंटरव्यू में भी पूछ लिए जाते हैं. इसके अलावा किसी भी चर्चा के दौरान ये सवाल लोगों की बहुत मदद करते हैं. आज यहां आपको कुछ ऐसे ही सवालों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है.
सवाल-1: किस पेड़ से कागज बनाया जाता है?
जवाब-: कागज बनाने के लिए मुख्यतः बांस का इस्तेमाल किया जाता है.
सवाल-2: किस में देश में हरे रंग का दिखाई देता है सूर्य?
जवाब-: अंटार्टिका महासागर सूर्य हरे रंगा दिखाई देता है.
सवाल-3: भाषा के आधार पर बनने वाले भारत का पहला राज्य?
जवाब-: मद्रास से अलग होकर आंद्र प्रदेश भाषायी आधार पर बनने वाला भारत का पहला राज्य था. इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 1953 को हुई थी.
सवाल- 4: किस शहर को भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है?
जवाब-: गुजरात के शहर अहमदाबाद को भारत का मैनचेस्टर कहते हैं. मैनचेस्टर ग्रेट ब्रिटेन की इंडस्ट्रियल सिटी है. यह सूती वस्त्र उत्पादन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. अहमदाबाद भी सूती वस्त्रों के उत्पादन के लिए भारत में प्रसिद्ध है.
सवाल- 5 किस देश के लोग जैतून के तेल (Olive Oil) का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब-: ऑलिव ऑयल का उत्पादन लगभग पूरी तरह से स्पेन, इटली, ग्रीस, ट्यूनीशिया, तुर्की, मोरक्को और पुर्तगाल में होता है, लेकिन रूस के लोग खाने में जैतून के तेल ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
सवाल- 6 कितनी उम्र तक पुरुष पिता बन सकते हैं?
जवाब-: डॉक्टरों के मुताबिक पुरुष 50 साल की उम्र तक पिता बन सकते हैं, लेकिन एक शोध के अनुसार, 40 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों में पिता बनने की संभावना कम होती चली जाती है.
सवाल- 7: किस देश का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है?
जवाब-: भारत के हर राज्य में मिलने वाली खिचड़ी भारत का ही राष्ट्रीय भोजन है. यह देश के लगभग हर राज्य में खाने के लिए आसानी से मिल जाती है. खिचड़ी को स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है.
सवाल- 8: फ्रिज में रखने पर कौन सा फल जहर बन जाता है?
जवाब-: तरबूज को फ्रिज में रखने से फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है. इसकी वजह यह है कि कटे हुए तरबूज में बैक्टीरिया पैदा होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है. यही वजह है कि तरबूज को फ्रिज में रखने के लिए मना किया जाता है.