Diwali 2023: दिवाली पर अमावस्या की रात करें ये उपाय, सालभर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1955459

Diwali 2023: दिवाली पर अमावस्या की रात करें ये उपाय, सालभर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

आज पूरा देश दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार मना रहा है. दिवाली के पावन दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में दिवाली के दिन कुछ खास काम करने से आपको आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.

Diwali 2023: दिवाली पर अमावस्या की रात करें ये उपाय, सालभर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Happy Diwali 2023: आज पूरा देश दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार मना रहा है. दिवाली के पावन दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में दिवाली के दिन कुछ खास काम करने से आपको आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. इसके साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि भी लौट सकती है.

शनि या कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति
बता दें कि दिवाली का पर्व अमावस्या के दिन मनाया जाता है. इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ को जल जरूर चढ़ाएं. साथ ही देर रात पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाकर चुपचाप घर लौट आएं. मान्यता है कि इससे कुंडली में शनि व कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है.

रिश्तों में आएगी मिठास
दिवाली के दिन यानी आज मिट्टी के 11, 21 या 31 दीएं जलाइये. इसके साथ ही दीयों में घी और लाल रंग की बत्ती डालें. माना जाता है कि इससे रिश्तों में चल रहा तनाव दूर होता है

धन प्राप्ति के लिए
दिवाली के दिन उत्तर दिशा या उत्तर पूर्व दिशा में बैठकर पूजा करें. इस दौरान नीला या पीले रंग के कपडे़ पहनें. धार्मिक मान्यता है कि इससे रुके सारे काम बन जाते हैं. इसके साथ ही लक्ष्मी देवी (धन की देवी) की कृपा भी बरसती है.

पूजा का शुभ मुहूर्त 
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार अमावस्या तिथि 12 नवंबर को दोपहर 02:44 बजे से शुरू हो जाएगी जो अगले दिन यानी 13 नवंबर, सोमवार को दोपहर 02:56 बजे खत्म होगी. इस बार दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए 2 शुभ मुहूर्त होंगे. जिसके मुताबिक पहला शुभ मुहूर्त शाम के समय यानी प्रदोष काल में मिलेगा जबकि दूसरा शुभ मुहूर्त निशिथ काल में होगा.

Trending news