एक बुजुर्ग महिला ने जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह को पहचानने से इंकार कर दिया.
Trending Photos
जबलपुर: जबलपुर सीट से बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्हें एक बुजुर्ग महिला ने पहचानने से इंकार कर दिया. महिला द्वारा सांसद को नहीं पहचाने के बाद मौके पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता भी स्तब्ध रह गए.
दरअसल, राकेश सिंह के साथ मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने जब महिला से पूछा कि यह कौन हैं, आप जानती हो? पूर्व मंत्री के इस सवाल पर बुजुर्ग महिला ने कहा कि 'यह हमारे विनय भैया (सक्सेना) हैं.' महिला का यह जवाब सुनकर सांसद राकेश सिंह असहज होकर आगे बढ़ गए. विनय सक्सेना एक बार के कांग्रेस विधायक हैं, जबकि राकेश सिंह जबलपुर सीट से चौथी बार सांसद बने हैं.
जबलपुर स्थित विक्टोरिया हॉस्पिटल के #VaccinationCentre के निरक्षण के दौरान आज #CoronaVaccine लगवाने आए बुजुर्गजनो से उनको किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो,इस सम्बंध में चर्चा की।
कोरोना टीका के प्रति बुजुर्ग माताओं का उत्साह अद्भुत है। (1/2)@narendramodi @JPNadda @drharshvardhan pic.twitter.com/RMHUsz8fKc— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) March 13, 2021
राकेश सिंह ने किया ये ट्वीट
बीजेपी सांसद राकेश सिंह की किरकिरी का यह वाकया उस वक्त घटित हुआ जब वह अस्पताल में बुजुर्गों का हाल जान रहे थे. उनसे कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में चर्चा कर रहे थे. इस घटना के बाद राकेश सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जबलपुर स्थित विक्टोरिया हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर के निरक्षण के दौरान आज कोरोना वैक्सीन लगवाने आए बुजुर्गजनों से उनको किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, इस संबंध में चर्चा की. कोरोना टीका के प्रति बुजुर्ग माताओं का उत्साह अद्भुत है.
ये भी पढ़ें: 8 करोड़ लोगों से CM शिवराज की अपील- 'यहां की तंदूरी चाय जरूरी पीयें, शताब्दियों पहले से हुनर हमारे हाथों में है'
ये भी पढ़ें: दिल्ली तक 'गोडसे यात्रा' निकालना चाहती है हिंदू महासभा, नहीं मिली अनुमति तो दी ये चेतावनी
WATCH LIVE TV